क़तर ने ईरान के साथ संबंध जोड़े

क़तर

इमेज स्रोत, AFP

क़तर ने ईरान के साथ अपने सभी राजनयिक संपर्कों को फिर से बहाल करने की घोषणा की है,

सऊदी अरब और उसके सहयोगियों ने क़तर की घोषणा पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

क़तर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने आम हित के आधार पर कई मुद्दों में सुधार के बारे में बात की.

बयान में इस बात का उल्लेख नहीं हुआ कि पड़ोसियों के साथ विवाद के दौरान, ईरान ने केवल क़तर एयरवेज को अपनी वायु सीमा का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी थी, जबकि वो जहाज़ों से दैनिक उपयोग के सामान भेजते थे.

2016 में क़तर ने उस समय, ईरान से अपने राजनयिक संबंधों को ख़त्म कर दिया था जब ईरान में सऊदी दूतावासों पर हमले किए गए थे.

हालांकि, अब क़तर अब ईरान के सभी क्षेत्रों के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना चाहता है.

ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनके कारण उनके पड़ोसियों ने क़तर पर दबाव डाला

क्या है क़तर पर आरोप?

क़तर पर मिस्र, सऊदी अरब, यूएई और बहरीन ने आरोप लगाया है कि वो इस क्षेत्र में आईएस और चरमपंथ को बढ़ावा दे रहा है. इन चारों देशों ने क़तर के लिए अपने हवाई, ज़मीनी और समुद्री रास्ते बंद कर उसे कूटनीतिक दृष्टि से बिल्कुल अलग थलग कर दिया.

लेकिन जब छह अरब देशों ने कतर को कूटनीतिक संबंधों को तोड़े थे, उस समय तमाम प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए ईरान ने कतर की मदद की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)