इस महिला के वीडियो पर हंगामा है क्यों बरपा?

सईद

इमेज स्रोत, Aryana sayeed/facebook

    • Author, शेरी रायडर
    • पदनाम, बीबीसी यूजीसी एवं सोशल न्यूज़

अफ़ग़ानिस्तान की महिला गायक, गीतकार और टीवी सेलेब्रिटी अर्याना सईद 19 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में परफ़ॉर्म करने वाली हैं.

लेकिन इस परफ़ॉर्मेंस से पहले जारी हुए उनके एक वीडियो ने अफ़ग़ान जनता को दो भागों में बांट दिया है.

अफ़ग़ानिस्तान के पारंपरिक रूढ़िवादी समाज में महिलाओं के पहनावे को लेकर कई तरह की पाबंदियां हैं. इसमें पश्चिमी परिधानों से लेकर महिलाओं द्वारा सिर को ढककर रखना तक शामिल है.

ऐसे में जब अर्याना सईद ने महिला सशक्तिकरण से संबंधिक 8 मिनट का पर पोस्ट किया तो, कुछ लोग उनके समर्थन में आए वहीं कुछ ने विरोध भी जताया.

दो भागों में बंटे सईद के फॉलोवर्स

आर्याना सईद फ़ेसबुक पर काफ़ी लोकप्रिय चेहरा हैं. उनके लगभग 20 लाख फॉलोवर्स हैं. सईद के वीडियो को पहले दिन ही 11 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

कुछ लोगों ने सईद का समर्थन किया है वहीं कुछ लोगों ने उनके कार्यक्रम में बम धमाका करने की धमकी तक दे डाली है.

सईद

इमेज स्रोत, Aryana sayeed

फेसबुक यूज़र ओमिद अहमदी ने सईद के समर्थन में लिखा है, 'हम आपके साथ हैं, आपका कार्यक्रम ग़लत सोच रखने वाले लोगों के ख़िलाफ़ मुंहतोड़ जवाब है.'

साहिल सीरत ने लिखा, 'यह कार्यक्रम आज़ादी और न्याय के लिए है, यह हिंसा और तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ाई है.'

हालांकि कुछ लोगों ने सईद के कार्यक्रम का विरोध किया है. उन्होंने सईद पर हज़ारों लोगों को बहकाने का आरोप लगाया है.

कार्यक्रम में बम धमाके की आशंका

कुछ लोगों ने सईद के कार्यक्रम में आत्मघाती हमले की आशंका भी जताई है. वहीं कुछ का कहना है कि सईद को अफ़ग़ानिस्तान में कोई पसंद नहीं करता, उन्हें अपना कार्यक्रम किसी दूसरे देश में करना चाहिए.

सईद

इमेज स्रोत, Aryana sayeed/facebook

इस दौरान सईद का कार्यक्रम रद्द होने की ख़बरें भी चर्चाओं में हैं. हालांकि सईद ने फ़ेसबुक के जरिए लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के प्रति अपने प्रेम और एकता की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से होने वाली कमाई को युद्ध से प्रभावित इलाक़ों में लोगों की मदद के लिए दिया जाएगा.

यह पहली बार नहीं है जब अर्याना सईद इस तरह रूढ़िवादी लोगों के निशाने पर हैं. इसी साल मई महीने में उनके द्वारा पहनी गई स्किन-कलर ड्रेस को वहां के धार्मिक नेताओं ने अफ़ग़ान संस्कृति के ख़िलाफ़ बताया था. बाद में सईद ने उस ड्रेस को जलाने वाला वीडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था.

सईद

इमेज स्रोत, Aryana sayeed/facebook

सईद को उनके खुले विचारों, पश्चिमी पहनावे के लिए जाना जाता है. इंस्टाग्राम में उनके 2.5 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. सईद अलग-अलग परिधानों में अपनी फ़ोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)