'इस्लामिक स्टेट' ने ली बार्सिलोना हमले की ज़िम्मेदारी

इमेज स्रोत, EPA
तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि बार्सिलोना हमले में उसका हाथ है और कहा है कि ये हमला 'इस्लामिक स्टेट के सैनिकों ने' किया है. इस समूह ने हालांकि ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया है जिससे उसके इस दावे की पुष्टि होती हो.
बार्सिलोना के मशहूर पर्यटन स्थल रमब्लास में एक वैन से भीड़ पर हमला किया गया. पुलिस का कहना है कि इस हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. हमले के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
स्पेन के मीडिया से मिल रही ख़बरों के मुताबिक एक अन्य संदिग्ध शहर के बाहरी इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है.
संदिग्ध की तस्वीर जारी
पुलिस ने एक व्यक्ति की तस्वीर भी जारी की है. पुलिस के मुताबिक ये तस्वीर उस व्यक्ति की है जिसने हमले में इस्तेमाल हुई वैन किराए पर दी थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 20 साल के इस व्यक्ति का नाम ड्रिस है जिसका जन्म मोरक्को में हुआ है.

इमेज स्रोत, Barcelona police
वैन ने उन लोगों को भी निशाना बनाया जो फुटपाथ पर चल रहे थे. घटनास्थल के वीडियो में नज़र आ रहा है कि हमले के बाद कई लोग सड़क पर गिरे हुए थे.

इमेज स्रोत, EPA
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसा नहीं लगा कि वैन ग़लती से लोगों पर चढ़ गई हो, बल्कि जान-बूझकर भीड़ पर चढ़ाई गई थी. पुलिस इस घटना को चरमपंथी घटना की तरह मान रही है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
हमले के बाद मची भगदड़
इस घटना को पिछले साल जुलाई से यूरोप में शुरू हुए इस तरह के हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है.

इमेज स्रोत, EPA
हमले के बाद 'सड़कें खाली'

इमेज स्रोत, Anna Lindsa
इस इलाक़े में काम करने वाले स्टीवन टर्नर ने बीबीसी से कहा, ''मेरे ऑफिस के लोगों ने देखा कि वैन लास रमब्लास में लोगों को टक्कर मारते जा रही थी. मैंने देखा कि तीन से चार लोग ज़मीन पर पड़े हुए थे.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













