पाबंदियों पर उत्तर कोरिया की अमरीका को धमकी

किम जोंग-उन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन

उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र की ओर से नई पाबंदियां लगाए जाने का जवाब देगा और ''अमरीका को इसकी कीमत'' चुकानी होगी.

शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उत्तर कोरिया पर नई पाबंदियों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ था. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने इसे 'संप्रभुता का हिंसक हनन' बताया है.

उधर, दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने दोबारा बातचीत शुरू करने का उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया है.

नई पाबंदियों से 'बड़ा आर्थिक नुकसान'

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लोहे का निर्यात नहीं कर पाएगा उत्तर कोरिया

नई पाबंदियों से उत्तर कोरिया के निर्यात राजस्व में एक तिहाई की कमी आ सकती है. यह प्रस्ताव पास होने के बाद भी उत्तर कोरिया ने लगातार मिसाइल परीक्षण किए जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति रही.

सोमवार को पाबंदियों पर पहली बार जवाब देते हुए उत्तर कोरिया ने कहा कि वह अपना विवादित परमाणु हथियार कार्यक्रम जारी रखेगा.

बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की ये तस्वीर उ. कोरियाई एजेंसी केसीएनए ने जुलाई में जारी की थी

केसीएनए ने कहा कि उत्तर कोरिया 'अपनी रक्षा के लिए चलाए जा रहे परमाणु कार्यक्रम को समझौते की मेज़ पर नहीं लाएगा.'

नई पाबंदियों में अमरीका की भूमिका के लिए उसे चेताते हुए उत्तर कोरिया ने कहा कि अमरीका को 'अपने अपराधों की हज़ार गुना कीमत चुकानी होगी.'

'जारी रहेगा परमाणु कार्यक्रम'

री योंग हो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आसियान सम्मेलन में उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री री योंग हो

फिलीपींस के मनीला में एक क्षेत्रीय सम्मेलन में उत्तर कोरिया के प्रवक्ता बैंग क्वांग ह्युक ने कहा, 'कोरियाई क्षेत्र के ख़राब होते हालात और परमाणु मुद्दों के लिए अमरीका ज़िम्मेदार है. हम इस पर क़ायम हैं कि अपने परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को समझौते की मेज़ पर नहीं लाएंगे और परमाणु शस्त्रीकरण को मज़बूत करने से एक इंच भी नहीं डिगेंगे.'

मनीला में दक्षिण और उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रियों के बीच एक संक्षिप्त मुलाक़ात की ख़बरों के बाद यह प्रतिक्रिया आई है.

दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक, मनीला में हुए आसियान सम्मेलन में आधिकारिक रात्रिभोज के समय उनकी विदेश मंत्री गेंग ग्युंग ह्वा ने अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष री योंग हो से हाथ मिलाया था.

नई पाबंदियां लागू करवाएंगे: चीन

री योंग हो, वांग यी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आसियान सम्मेलन में उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री री योंग हो के साथ उनके चीनी समकक्ष वांग यी

एक दक्षिण कोरियाई अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि री योंग हो ने बातचीत के प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया और उसे ख़ारिज़ कर दिया.

उत्तर कोरिया के सबसे क़रीबी मित्र चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के सकारात्मक प्रस्तावों को पूरी तरह ख़ारिज़ नहीं किया है.'

उन्होंने कहा कि चीन दक्षिण कोरिया की पहल का स्वागत करता है और संयुक्त राष्ट्र की नई पाबंदियों को लागू कराने के लिए सौ फ़ीसदी प्रतिबद्ध है.

क्या हैं नई पाबंदियां?

निकी हेली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की शनिवार को हुई बैठक में पास हुआ प्रस्ताव. अमरीकी राजदूत निकी हेली (दाएं से दूसरी)
  • उत्तर कोरिया से कोयला, सीफ़ूड, लोहा और लौह अयस्क, सीसा और सीसा अयस्क मंगाने पर प्रतिबंध
  • कोई देश उत्तर कोरिया से नए कारीगर या कर्मचारियों को नौकरी नहीं देगा.
  • उत्तर कोरियाई कंपनियों या लोगों के साथ कोई साझा उद्यम नहीं किया जाएगा.
  • पहले से चल रहे साझा उद्यमों में और निवेश नहीं किया जाएगा.
  • नए सिरे से उत्तर कोरियाई अधिकारियों/व्यापारियों के ख़िलाफ यात्रा प्रतिबंध और संपत्ति ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
  • सभी सदस्य सुरक्षा परिषद में 90 दिनों के भीतर रिपोर्ट देंगे कि उन्होंने कैसे ये पाबंदियां लागू की हैं.

'अमरीका भी वापस ले एंटी मिसाइल सिस्टम'

मिसाइल ड्रिल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 29 जुलाई को दक्षिण कोरिया और अमरीका की साझा मिसाइल ड्रिल की तस्वीर

अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भी आसियान सम्मेलन में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकन के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट है. उन्होंने कहा, ''अब उत्तर कोरिया सबसे अच्छा संकेत यही दे सकता है कि वह इन मिसाइल परीक्षणों को रोकने के लिए बातचीत पर तैयार हो जाए.''

उत्तर कोरिया से निपटने के तौर तरीकों पर रूस और चीन की राय सुरक्षा परिषद के बाकी सदस्यों से अलग हुआ करती थी.

लेकिन हाल के महीनों में इन दोनों देशों ने भी उत्तर कोरिया के ख़िलाफ सख़्ती दिखाई है और साथ ही अमरीका से भी दक्षिण कोरिया में अपने सैन्य गतिविधियों को रोकने और एंटी-मिसाइल सिस्टम को वापस लेने के लिए कहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)