मनमोहक कार्निवल की कैसे होती है तैयारी

एंटीगुआ कार्निवल

इमेज स्रोत, INSANE TROUPE

    • Author, गेम्मा हैंडी
    • पदनाम, सेंट जॉन्स, एंटीगुआ

वेस्टइंडीज के एंटीगुआ के सेंट जॉन्स शहर की रंग-बिरंगी इमारतों के बीच एक पुराने दुकान में कलाकारों की भीड़ इकट्ठा है.

इनके हाथों में गोंद, कैंची, जाल के कपड़े जैसी चीज़ें हैं और वे पारंपरिक सोका की धुनों पर नृत्य-संगीत उत्सव की तैयारियों में जुटे हैं.

एंटीगुआ कार्निवल

इमेज स्रोत, INSANE TROUPE

ये तैयारी है अगस्त के महीने में होने वाले कार्निवाल परेड की. वे विभिन्न वेशभूषा के लिए परिधान तैयार कर चुके हैं, जिसे पहन लोग राजधानी की सड़कों पर निकलेंगे.

हर साल कार्निवाल परेड से पहले सभी खाली दुकानों और बंद पड़े कार्यालयों को कलाकार, डिजाइनर और दर्जियों के लिए साफ किया जाता हैं, जहां वे हस्तनिर्मित परिधान तैयार करते हैं.

एंटीगुआ कार्निवल

इमेज स्रोत, COURTESY: MUSEUM OF ANTIGUA & BARBUDA

सभी की कोशिश होती है कि परिधान परेड में लोगों का ध्यान आकर्षित हो सके. इसके लिए वे जीतोड़ मेहनत भी करते हैं.

यह साल उनके लिए काफी खास है. कार्निवाल परेड इस साल 60 साल पूरे कर रही है.

एंटीगुआ कार्निवल

इमेज स्रोत, COURTESY: MUSEUM OF ANTIGUA & BARBUDA

200 साल बीत चुके हैं जब पहली बार एंटीगुआ के लोग आजादी मिलने का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर निकले थे.

समय के साथ इसकी भव्यता बढ़ती चली गई. आयोजन का माहौल उत्साहपूर्ण होता चला गया.

एंटीगुआ कार्निवल

इमेज स्रोत, INSANE TROUPE

परेड में परिधान आर्कषण का केंद्र होता है. 1957 में पहली बार इसे आधिकारिक तौर पर मनाया गया था.

एंटीगुआ कार्निवल

इमेज स्रोत, GEMMA HANDY

इमेज कैप्शन, डिजाइनर कॉलविन साउथवेल बताते हैं कि शुरुआत में परिधान काफी लंबे और भारी हुआ करते थे लेकिन अब ये हल्के और पहनने में आरामदायक होने लगे हैं

रियो दे जेनेरियो में होने वाले कार्निवाल परेड का यहां के परेड पर बहुत असर पड़ा है. परिधान उसी अंदाज में डिजाइन किए जाने लगे हैं.

लेकिन अभी भी एंटीगुआ के पारंपरिक परिधानों ने इन सभी के बीच अपनी जगह कायम रखी है. एक परिधान तैयार करने में कई दिनों का वक्त लगता है.

रियो कार्निवल

इमेज स्रोत, Mario Tama/Getty Images

साउथवेल बताते हैं कि पहले परिधान तैयार करने के लिए चमकीले कागज, कार्डबोर्ड और तारों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब शिफॉन, फीता, रंग-बिरंगी पंखों का उपयोग होने लगा है.

"परिधान डिजाइन करने से लेकर उसे तैयार करने तक में छह महीने का वक्त लग जाता है."

रियो कार्निवल

इमेज स्रोत, Mario Tama/Getty Images

वह आगे कहते हैं, "सबसे अहम बात यह है कि परिधानों को स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाता है. पंखों को छोड़कर किसी भी चीज का आयात नहीं किया जाता है. ये पंख चीन, अमरीका और त्रिनीदाद से मंगवाए जाते हैं."

साउथवेल कहते हैं, "परिधान में हमारी विशिष्टता झलकती है. इसके लिए एंटीगुआ के नेशनल फैब्रिक 'मद्रास' (एक तरह हल्का सूती कपड़ा) का भी इस्तेमाल करते हैं. हमलोगों की कोशिश रहती है कि हमारी कला जिंदा रहे."

रियो कार्निवल

इमेज स्रोत, Mario Tama/Getty Images

साउथवेल पिछले चार दशक से कार्निवाल में हिस्सा ले रहे हैं.

एक अन्य डिजाइनर जन्ना हेनरी बताती हैं कि परिधान बनाने में 80 फीसदी कारीगरी हाथों की होती है, खासकर पंखों से निर्मित परिधान.

रियो कार्निवल

इमेज स्रोत, Mario Tama/Getty Images

वह आगे बताती हैं कि परिधानों को नया लुक देने के लिए एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल हो रहा है.

फेस्टिवल कमीशन के रोजर पेरी बताते हैं कि परेड का असली रंग कार्निवाल के सामपना के दौरान देखने को मिलती है. यह मंगलवार को देखने को मिलेगा. यह बहुत ही मोहक होता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)