पवित्र स्थल के पास इसराइली पुलिसकर्मियों की हत्या

मृतक इसराइली पुलिसकर्मी

इमेज स्रोत, ISRAEL FOREIGN MINISTRY

इमेज कैप्शन, मृतक इसराइली पुलिसकर्मियों की फाइल फोटो

यरुशलम में एक पवित्र स्थल के नज़दीक हुए हमले में दो इसराइली पुलिसकर्मी मारे गए हैं और तीसरा घायल हो गया है.

गोलीबारी की ये घटना यहूदियों के टेम्पल माउँट के नज़दीक हुई है जिसे मुसलमान हरम अल शरीफ़ कहते हैं.

पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले इसराइली अरब थे जिनकी संख्या तीन थी. पुलिस ने हमलावरों का पीछा किया और उन्हें गोली मार दी.

घटनास्थल पर मिले कार्ड, जिन्हें हमलावरों से संबंधित माना जा रहा है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, घटनास्थल पर मिले कार्ड, जिन्हें हमलावरों से संबंधित माना जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि तीनों हमलावरों की उम्र 19 से 29 साल के बीच थी.

बीबीसी के यरुशलम संवाददाता टॉम बेटमेन का कहना है कि यरुशलम के इस पुराने इलाके में बीते कुछ वर्षों में तनाव बढ़ा है.

साल 2015 से यहां चाक़ूबाज़ी, गोलीबारी और कार से हमले की घटनाएं बढ़ी हैं. इस तरह की घटनाओं में फ़लस्तीनी या इसराइली अरब शामिल रहे हैं.

इससे पहले हुए दो हमलों में हमलावरों की पहचान जॉर्डन के रहने वालों के रूप में हुई थी.

हमले के बाद घटनास्थल को बंद कर दिया गया. तस्वीर में जुमे की नमाज़ पढ़ते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हमले के बाद घटनास्थल को बंद कर दिया गया. तस्वीर में जुमे की नमाज़ पढ़ते लोग.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)