चीन के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लू श्याबाओ का निधन

इमेज स्रोत, Reuters
चीन के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लू श्याबाओ का निधन हो गया है.
लू श्याबाओ लोकतंत्र के समर्थन में आवाज़ उठाते रहे थे और इसकी वजह से उन्हें जेल में भी डाला गया था.
अधिकारियों के मुताबिक, लू श्याबाओ की मौत अस्पताल में हुई. वे 61 वर्ष के थे.
लू श्याबाओ लिवर कैंसर से जूझ रहे थे. इसी वजह से उन्हें पिछले ही महीने जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
श्याबाओ को 11 वर्ष क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी.
प्रोफेसर से 'अपराधी'

इमेज स्रोत, EPA
यूनिवर्सटी प्रोफेसर से चीन में मानवाधिकार आंदोलन के पुरोधा बने श्याबाओ को अधिकारियों ने अपराधी बताया था.
मानवाधिकारों के लिए आवाज़ उठाने की वजह से श्याबाओ को अपने जीवनकाल में कई बार जेल जाना पड़ा.
इतना ही नहीं, जेल से बाहर होने पर भी उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई जाती थीं. उनकी पत्नी को भी नज़रबंद किया जाता था.
नहीं थी चीन से बाहर जाने की इजाज़त

इमेज स्रोत, Reuters
पिछले कुछ महीनों में कई पश्चिमी देशों ने चीन से कहा था कि वे श्याबाओ को इलाज के लिए चीन से बाहर जाने की इजाज़त दें.
हाल ही में जब एक जर्मन और एक अमरीकी डॉक्टर उन्हें देखने पहुंचे थे, तब उन्होंने दावा किया था कि श्याबाओ की हालत इलाज के लिए बाहर जाने लायक है.
लेकिन चीन के डॉक्टर लगातार ये कहते रहे कि वो इतने बीमार हैं कि इलाज के लिए विदेश नहीं जा सकते.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












