'मैं हथियार सौदागर खशोगी की प्लेज़र वाइफ़ थी'

जिल डोड

दुनिया के सबसे बड़े हथियार डीलर, सऊदी अरब के अदनान ख़शोगी की अंतरंग दुनिया के बारे में जिल डोड ने बीबीसी के कार्यक्रम 'आउटलुक' से ख़ास बातचीत की है.

वैसे तो आज की तारीख में जिल डोड ख़ुद एक सफल कारोबारी हैं. अमरीकी फैशन डिज़ाइनर जिल के ब्रैंड रॉक्सी ने फ़ैशन की दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है. लेकिन उनका एक अतीत भी रहा है इस अतीत में वह अदनान ख़शोगी की 11 प्लेज़र वाइफ़ों में एक थीं जिनसे ख़शोगी ने शादी नहीं की थी.

पढ़िए जिल की पूरी कहानी उन्हीं की ज़ुबानी.

1982 की बात होगी, तब मैं 20 साल की थी. थोड़ा बहुत मॉडलिंग करने लगी थी. एक दिन मेरे एजेंट ने बताया है कि एक पार्टी में मॉन्टे कार्लो चलना है, तो मैंने कहा कि ज़रूर चलना है.

जब मैं पार्टी में पहुंची तो वहां मेरी नज़रें एक आदमी से टकराईं जो मुझे एकदम हार्मलेस लगा क्योंकि उसकी उम्र मेरी किसी दोस्त के पिता जितनी थी. मुझे लगा कि इसके साथ डांस करने में कोई बुराई नहीं है.

बिना किसी बातचीत के मैं उनके साथ डांस करने लगी. डांस फ़्लोर पर हमने धूम मचा दी. मेरे एजेंट ने मुझे बताया- पता है, तुम किसके साथ डांस कर रही हो, ये अदनान ख़शोगी है.

अदनान ख़शोगी

इमेज स्रोत, Getty Images

मैं उन्हें जानती ही नहीं थी. फिर उसी पार्टी में उस शख़्स ने घुटने पर झुककर मुझसे कहा-आई लव यू. डांस फ़्लोर पर काफ़ी ग्लास गिर गए थे, लेकिन उन्होंने उसकी परवाह नहीं की. उनके घुटने से ख़ून निकलने लगा था. ये मुझे फ़नी लगा था. मुझे लगा कि लोग पार्टियों में क्रेज़ी हो जाते हैं.

फिर मेरे एजेंट ने कहा कि अदनान ने कॉफी पीने के लिए अपने बोट पर बुलाया है. मैंने कहा कि मैं इस वक्त बोट पर नहीं जाना चाहती, बेड पर जाना चाहती हूं. एजेंट ने कहा कि वो बोट नहीं, शिपयार्ड है. पर मैं उस दिन नहीं गई.

अगले दिन डिनर के लिए पहुंची तो वो बोट आलीशान लगा. उसमें कम से कम 10 बेड रूम थे, ऐसा अस्पताल था जिसमें ओपन हर्ट सर्जरी हो सकती थी. उस दिन उन्होंने मुझसे कहा कि अगर कपड़े चेंज करना हो तो कर लो.

'किस करने की कोशिश नहीं की'

जब मैं एक कमरे में गई तो वहां के बॉर्डरोब में कपड़ों की लाइन लगी थी, हर कपड़ा मेरी साइज़ का था. एक मॉडल को आने वाले फ़िट कपड़े, मैं तो अचरज में डूब गई थी.

इसके बाद हम घंटों तक बात करते रहे. वे मुझसे जुड़ी हर बात पूछ रहे थे और ये कह रहे थे कि तुम्हारी सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये बात जानना ज़रूरी है. वे मेरी दिलचस्पी के बारे में पूछ रहे थे. मैं उन्हें सब कुछ बता रही थी.

अदनान ख़शोगी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अदनान ख़शोगी की पूर्व पत्नी रहीं सोरया ख़शोगी की फ़ाइल तस्वीर

हालांकि उन्हें मेरे बारे में सब कुछ मालूम था, जैसे मैं क्या काम करती हूं, मेरे पिता क्या काम करते हैं. इसके बाद जब बोट से बाहर निकलने लगी तो मैं चाहती थी कि हमारी मुलाकात एक बार फिर हो.

हालांकि उस वक्त ये नहीं मालूम था कि ऐसा होगा कि नहीं. इसकी एक वजह तो यही थी कि उस शख़्स ने मुझे किस करने तक कोशिश नहीं की थी. मुझे लगा कि ये कौन आदमी है.

इसके बाद लंबा वक्त लगा. हालांकि उन्होंने मुझे पेरिस में अपने घर पर लंच पर बुलाया. इसके बाद उन्होंने मुझे छुट्टियों पर अफ्रीका और स्पेन बुलाया. मैं कई बार मिलजुल चुकी थी, लेकिन मुझे उनका सरनेम नहीं मालूम था, वे क्या काम करते थे, ये भी नहीं मालूम था.

उनकी लंबाई 5 फ़ुट चार इंच थी, मैं उनसे पांच इंच लंबी थी. मॉडलिंग की दुनिया में कई ख़ूबसूरत लोगों से मिलती थी, वे उस हिसाब से आकर्षक नहीं थे. लेकिन मैं उनके साथ सहज थी.

अदनान ख़शोगी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अदनान ख़शोगी अपनी एक प्रेमिका के साथ

फिर एक दिन ऐसा आया कि एक दिन हम लोग ग्रुप में उनके साथ थे. मैंने उन्हें किस करने की पहल की, उन्होंने पहल नहीं की थी, उन्होंने कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते. इससे पहले एक ऐग्रीमेंट करना होगा. उन्होंने मुझे बताया कि ये कांट्रैक्ट है, प्लेज़र वाइफ़ बनने का. मैं ऐसे शादी नहीं करता.

'शादी का कांट्रैक्ट'

उन्होंने बताया कि मेरी तीन क़ानूनी पत्नियां हो सकती है और 11 प्लेज़र वाइफ़ रख सकता हूँ. तुम प्लेज़र वाइफ़ हो सकती हो. जब चाहो तब मिल सकती हो, जहां चाहो वहां से प्लेन से बुला सकता हूं. मैं उनकी प्लेज़र वाइफ़ बन गई.

उसके बाद तो मेरी ज़िंदगी बदल गई. वे मुझे फ़ैशनबल कपड़े पहनाना पसंद करने लगे थे. मैं उनके साथ यात्राएं करने लगी. मुझे ये जानने में काफ़ी वक्त लगा कि उनका काम आर्म्स डीलर का है.

मैं होटल रूम और दूसरी जगहों पर उनकी दूसरी प्लेज़र वाइफ़ से मिली थी. एक रात वे मेरे कमरे में आए, नेकलेस का तोहफ़ा लेकर. मैं सो रही थी, उन्होंने मुझे किस किया तो मुड़ी और इसके बाद उन्होंने कहा- ओह, मैं ग़लत कमरे में आ गया. लेकिन तुम ये गिफ़्ट रख लो. मुझे काफ़ी बुरा लगा था और मैं टूट गई थी.

अदनान ख़शोगी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अदनान ख़शोगी अपनी पत्नी लामिया के साथ, मोनाको के साथ एक कार्यक्रम में

इसके बाद एक दिन हमारे संबंधों में टर्निंग प्वाइंट आ गया. एक दिन अदनान और मैं बेडरूम में थे. उनका एक आदमी एक नोटबुक लेकर आया, उसमें लड़कियों की तस्वीर पन्ने की तरह थी. मैं चकित रह गई, मैंने कहा कि क्या तुमने मुझे भी इस तरह चुना था. वे दोनों हंसने लगे. मुझे लग गया कि मुझे भी इसी तरह चुना गया था.

मेरी उम्र 22 साल की ही थी, लेकिन वो मेरी से कम उम्र की लड़की को तलाश रहे थे. उन्होंने मुझसे कम उम्र की लड़की को चुन लिया था. मैं उससे मिली तब मुझे लगा कि क्या मैं इनके लिए इतनी बूढ़ी हो गई.

'आई लव्ड अदनान'

इसके बाद मेरा और उनका संबंध नहीं रहा, लेकिन हम लोग फ़ोन पर बात करते थे. वे कहते थे कि तुम जब चाहो वापस आ सकती हो. लेकिन मुझे उनका कई महिलाओं के साथ संबंध रखना अच्छा नहीं लग रहा था. हालांकि हम बात करते रहते थे.

बाद में मैंने एक अमरीकी से शादी कर ली. शादीशुदा ज़िंदगी को भी 20 साल से ज़्यादा हो चुके हैं, मेरी उम्र 57 साल की हो चुकी है. लेकिन हाल ही में अदनान ख़शोगी का उस दिन निधन हो गया जिस दिन मेरी किताब आनी थी. मुझे इसका काफ़ी सदमा लगा.

अदनान ख़शोगी

इमेज स्रोत, Getty Images

मैं ख़ूब रोई, मैं कहना चाहती थी अदनान आई लव्ड यू. यह सब इसलिए था कि क्योंकि उन्होंने मुझसे कभी बदतमीजी से बात नहीं की. हमारा रिश्ता काफ़ी अच्छा था, वे मेरा बहुत सम्मान किया करते थे. उनके साथ मेरा रिश्ता ज़िंदगी के सबसे बेहतर रिश्तों में था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)