चीन ने भारत को लेकर अपने नागरिकों को आग़ाह किया

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से जारी सीमा विवाद के मद्देनज़र चीन ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीन के दिल्ली स्थित दूतावास ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों से सचेत रहने को कहा है.
चीनी दूतावास के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "ये यात्रा चेतावनी नहीं हैं. ये सलाह है जिसमें चीनी नागरिकों से सचेत रहने को कहा गया है."
चीन ने भारत आए अपने नागरिकों से सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने और ज़रूरी ऐहतियात बरतने को कहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन और भारत के बीच सिक्किम के डोकलाम सेक्टर में तनाव बना हुआ है.
इस क्षेत्र का भारतीय नाम डोका ला है जबकि भूटान ने इसे डोकलाम नाम से मान्यता दी है. चीन का दावा है कि ये उसके डोंगलांग क्षेत्र का हिस्सा है.
जम्मू-कश्मीर से लेकर अरूणाचल प्रदेश तक भारत और चीन की सीमा 3488 किलोमीटर लंबी है जिसमें 220 किलोमीटर लंबी सीमा सिक्किम में है.












