मलाला ने स्कूल ख़त्म कर ट्विटर शुरू किया

मलाला यूसुफ़ज़ई

इमेज स्रोत, Getty Images

नोबेल विजेता पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफ़ज़ई ने ट्विटर पर अपनी शुरूआत की है और लोगों से लड़कियों की शिक्षा के लिए जारी उनके अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया है.

19 वर्षीय मलाला ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के दिन पहली बार ट्वीट किया और इस मौक़े को एक 'कड़वा और मीठा' क्षण बताया.

उन्होंने लिखा कि इस दिन उन्हें उन करोड़ों लड़कियों की याद आ रही है जिन्हें कभी भी ऐसा अवसर नहीं मिल पाएगा.

मलाला केवल 11 साल की थीं जब उन्होंने पहली बार लड़कियों की शिक्षा को लेकर ब्लॉग लिखना शुरू किया.

मलाला का ट्विटर पन्ना

इमेज स्रोत, TWITTER/@MALALA

इमेज कैप्शन, मलाला ने पहली बार सोशल मीडिया पर क़दम रखते हुए कई ट्वीट किए

और अक्तूबर 2012 में, जब वे 15 साल की थीं, तो तालिबान ने उनपर जानलेवा हमला किया, और इसके बाद सारी दुनिया में उनका नाम और उनकी लड़ाई की कहानी सुर्खियाँ बनीं.

हमले में घायल मलाला को ब्रिटेन लाया गया जहाँ इलाज के बाद उनकी जान बच सकी और वो तब से ब्रिटेन में ही पढ़ाई कर रही थीं.

शुक्रवार दोपहर को, अपने जैसे लाखों लड़के-लड़कियों की तरह मलाला ने सोशल मीडिया की दुनिया में क़दम रखा.

लोगों से लड़कियों की शिक्षा में मदद का आह्वान करने के साथ-साथ मलाला ने ये भी कहा कि आने वाले महीनों में वो दुनिया भर में अभियान करेंगीं.

इस साल ऐसी ख़बरें आई थीं कि उन्हें ब्रिटेन की एक नामी यूनिवर्सिटी ने आगे की पढ़ाई करने की पेशकश की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)