क़तर को 48 घंटे का अल्टीमेटम

इमेज स्रोत, Reuters
सऊदी अरब और तीन दूसरे अरब मुल्कों ने क़तर को अपने शर्तों की सूची मानने के लिए दी गई समय सीमा को 48 घंटों के लिए बढ़ा दिया है.
13 शर्तों की इस सूची के लिए आख़िरी समय सीमा इससे पहले रविवार को समाप्त हो गई थी.
इन शर्तों में समाचार चैनल अल जज़ीरा को बंद करने की भी एक शर्त रखी गई है. अल जज़ीरा क़तर सरकार का टीवी चैनल है.
सऊदी अरब, मिस्र, यूएई और बहरीन ने क़तर पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं. उनका आरोप है कि क़तर चरमपंथ को आर्थिक मदद करता है.
जबकि क़तर ने इस आरोप को मानने से इंकार किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
क़तर ने कहा है कि वो सोमवार को इसका औपचारिक जवाब कुवैत को भेजे गए एक ख़त में देगा.
कुवैत इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका में है.
क़तर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-ताहिनी ने शनिवार को कहा कि क़तर ने शर्तों को मानने से इंकार कर दिया है, लेकिन सही माहौल में वो बातचीत करने को तैयार है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले दो हफ़्तों से क़तर सऊदी अरब और दूसरे सहयोगी राष्ट्रों की ओर से अभूतपूर्व राजनयिक और आर्थिक नाकेबंदी का सामना कर रहा है.
23 जून को इन चार देशों ने क़तर को शर्तों को मानने के लिए दस दिनों का वक़्त दिया था.
इसमें तुर्की में मौजूद सैन्य ठिकाने को बंद करने और ईरान के साथ कुटनीतिक रिश्ते ख़त्म करने की भी मांग शामिल है.
मौजूदा संकट में ईरान और तुर्की क़तर को खाना और दूसरे सामानों की आपूर्ति कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












