ट्रंप के ट्वीट में 'सीएनएन की धुनाई'

इमेज स्रोत, Twitter
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें वो एक व्यक्ति के साथ कुश्ती करते नज़र आ रहे हैं जिसका चेहरा सीएनएन के 'लोगो' से ढंका नज़र आ रहा है.
2007 में डोनल्ड ट्रंप डबल्यू डबल्यू ई रेसलिंग की एक फ़ाइट में शामिल हुए थे, ये नया वीडियो क्लिप कुश्ती के उस कार्यक्रम के वीडियो में छेड़छाड़ कर बनाया गया है.
असली वीडियो में डबल्यू डबल्यू ई( WWE) में डोनल्ड ट्रंप पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक फ्रेंचाइज़ी मालिक विन्स मैकमैहॉन को पीटते नज़र आ रहे हैं.
वीडियो का ये नया एनिमेटेड स्वरूप कुछ दिन पहले किसी ट्रंप समर्थक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था.
ट्रंप ने इस क्लिप को ट्विटर पर पोस्ट किया जिसके बाद सीएनएन ने राष्ट्रपति ट्रंप पर मीडिया के खिलाफ़ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.
एबीसी के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं ट्रंप की आलोचक एना नवारो ने कहा, ''ये हिंसा को भड़काने का काम है. इस तरह मीडिया में किसी की हत्या हो जाएगी.''

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन अमरीका में होमलैंड सिक्यूरिटी के सलाहकार थॉमस बॉसर्ट ने इससे पहले सीएनएन पर कहा था, "किसी को इसे धमकी की तरह नहीं लेना चाहिए."
ये क्लिप सोशल मीडिया वेबसाइट रेडिट पर चार दिन पहले डोनल्ड ट्रंप के समर्थकों के फ़ोरम में पोस्ट की गई थी. जहां पर ये सबसे लोकप्रिय पोस्ट में से एक बन गई थी.
रेडिट के यूज़र्स भी ट्रंप के इस क्लिप को पोस्ट करने को लेकर हैरान हैं.
इस वीडियो क्लिप को व्हाइट हाउस की तरफ़ से संचालित राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट, @POTUS से रीट्वीट किया गया है.
सीएनएन और ट्रंप की तक़रार
राष्ट्रपति ट्रंप कई बार सीएनएन न्यूज़ नेटवर्क से उलझ चुके हैं, वो सीएनएन पर फर्ज़ी ख़बरें दिखाने का आरोप लगातार लगाते रहे हैं.
सीएनएन के वरिष्ठ व्हाइट हाउस संवाददाता जिम अकॉस्टा ने ट्वीट कर कहा है, " क्या प्रो रेसलिंग फ़र्ज़ी नहीं है?"
इस बीच, सीएनएन कम्यूनिकेशन्स टीम ने ट्वीट में किए व्यंग में व्हाइट हाउस की प्रेस अधिकारी सारा हुकाबी सैंडर्स का बयान पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने हाल ही में कहा था, " राष्ट्रपति किसी भी तरह की हिंसा को कभी बढ़ावा नहीं दिया है."
इससे ठीक एक दिन पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट में कहा था कि वो आधुनिक ज़माने के राष्ट्रपति हैं.
इसी सप्ताह राष्ट्रपति ट्रंप ने एमएसएनबीसी के टीवी होस्ट मीका ब्रज़ेज़िंस्की और जो स्कारबोरो के ख़िलाफ़ बेहद निजी हमला किया था. राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट की न सिर्फ़ डेमोक्रैट बल्कि रिपब्लिकन नेताओं ने भी आलोचना की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












