क़तर से लेकर अमरीका तक धूमधाम से मन रही है ईद

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया के तमाम देशों में रमज़ान के पूरे होने के साथ ही ईद मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
युद्धग्रस्त सीरिया से लेकर अमरीका और भारत से लेकर क़तर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका के तमाम प्रांतों में धूमधाम से ईद का जश्न जारी है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने व्हाइट हाउस में इफ़्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters
क़तर में अरब देशों के प्रतिबंधों से पैदा हुए राजनयिक संकट के बीच ईद का जश्न जारी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीते छह सालों से भीषण गृह युद्ध झेल रहे सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद सभी के साथ बैठकर नमाज़ पढ़ते हुए.

इमेज स्रोत, Reuters
फलस्तीन के ग़ज़ा शहर में महिलाएं और बच्चियां नमाज़ पढ़ती हुईं. मिस्र ने लेनदेन से जुड़ा एक विवाद सुलझाते हुए ग़ज़ा के पॉवर प्लांट के लिए ईंधन देना शुरू कर दिया है.

इमेज स्रोत, AFP
रूस की राजधानी मॉस्को के केंद्रीय हिस्से में नमाज़ अदा करते लोग.

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के क़राची में अपने हाथों पर मेंहदी लगवाकर ईद का जश्न मनाती हुई एक बच्ची.

इमेज स्रोत, EPA
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












