मक्का की मस्जिद में 'आत्मघाती हमले की कोशिश नाकाम'

इमेज स्रोत, Reuters
सऊदी अरब का कहना है कि मक्का में क़ाबा की पवित्र मस्जिद को निशाना बनाने की एक चरमपंथी योजना को नाकाम कर दिया गया है.
सऊदी गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक आत्मघाती हमलावर को उस वक़्त घेर लिया, जब वह एक रिहाइशी इमारत में था, जिसके बाद उसने ख़ुद को उड़ा लिया.
इमारत ढहने से कुछ पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए.
मंत्रालय के मुताबिक पांच अन्य संदिग्ध चरमपंथियों को हिरासत में लिया गया है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
निशाने पर रही है मक्का मस्जिद
रमज़ान के आख़िरी वक़्त में दुनिया भर से लाखों मुसलमान मक्क़ा पहुंचे हुए हैं.
सऊदी अधिकारियों ने इस नाकाम योजना के बारे में और कोई ब्यौरा जारी नहीं किया है.
हाल के वर्षों में सऊदी अरब में कई गंभीर हमले हुए हैं, जिनमें कई हमलों का दावा तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने किया.
ज़्यादातर हमलों में देश के शिया अल्पसंख्यकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया.
2016 की जुलाई में मदीना में पैगंबर मोहम्मद की मस्जिद पर हुए एक आत्मघाती हमले में चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
सऊदी अरब, सीरिया और इराक़ में इस्लामिक स्टेट और अन्य जिहादी गुटों के ख़िलाफ़ अमरीका की अगुआई में लड़ने वाले गठबंधन में शामिल एक प्रमुख देश है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












