पाकिस्तान: पारचिनार में दो धमाके, 15 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के सरकारी टीवी का कहना है कि देश के उत्तर पश्चिम में पारचिनार के कबाइली इलाके में दो बम धमाके हुए हैं.
धमाके में कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई है.
शिया मुल्सिम बहुल शहर पारचिनार में पहला धमाका एक मार्केट में हुआ.
दूसरा धमाका उस वक्त हुआ जब लोग घायलों की मदद के लिए लोग दौड़े.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले क्वेटा शहर के एक नाके के नज़दीक कार बम धमाका हुआ था जिसमें तेरह लोगों की मौत हो गई थी.
इसकी ज़िम्मेदारी तालिबान से अलग होकर बने एक समूह ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी ली थी.
पाकिस्तान में लोग अगले सप्ताह आने वाले ईद की तैयारी कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












