आइस्क्रीम स्टिक के खिलौने से क्यों डर रहा है चीन?

इमेज स्रोत, 1688.COM
चीन में आजकल एक खिलौने का जादू बच्चों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये खिलौना एक उंगली जितना बड़ा धनुष है जो अमूमन आइस्क्रीम स्टिक से बना होता है.
लेकिन इस खिलौने ने चीन की पुलिस की नाक में दम कर रखा है.

इमेज स्रोत, 1688.COM
चीनी मीडिया के मुताबिक, चेंगडू, कूनमिंग और हारबीन जैसे शहरों में इस खिलौने को बैन कर दिया गया है.
इसके साथ ही पुलिस स्कूल के नज़दीक खुली दुकानों पर छापा मार रही है. क्योंकि ये खिलौने 'ख़तरनाक' हैं.
लेकिन बच्चों के बीच इसकी जबर्दस्त मांग है. इसकी कीमत भी 0.5 युआन यानी तकरीबन पांच से सात रुपये के बीच है.
क्यों परेशान है चीनी माता-पिता
ये खिलौने दिखने में छोटे भले ही हैं लेकिन ये इतने असरदार हैं कि दांत कुरेदने वाली टूथपिक को तीर बनाकर चलाया जाए तो मोटे गत्ते में छेद हो सकता है.

इमेज स्रोत, 1688.COM
इसके साथ ही अगर सुई लगाकर चलाया जाए तो कोल्डड्रिंक की कैन में छेद हो सकता है.
ऐसे में परिज़नों की चिंता ये है कि कहीं बच्चे इस खिलौने से खुद को चोट न पहुंचा लें.
अभी भी ऑनलाइन बिक रहे हैं ये खिलौने
स्थानीय पुलिस इन खिलौनों को बच्चों के हाथों से दूर रखने की पुरजोर कोशिश कर रही है.
लेकिन ये खिलौने अभी भी कुछ वेबसाइटों पर मिल रहे हैं.
कॉकरोच के शिकार के लिए
हालांकि, इन खिलौनों की पैकिंग पर इंसानों को निशाना ना बनाए जाने की हिदायत है.
लेकिन कुछ कंपनियों की पैकेजिंग में इस धनुष से कॉकरोच का शिकार करने को कहा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












