और बड़े हमले की तैयारी में थे लंदन के हमलावर

इमेज स्रोत, MET Police
पुलिस का कहना है कि लंदन के हमलावरों ने हमला करने के लिए साढ़े सात टन की लॉरी किराए पर लेने की कोशिश की थी.
लेकिन तीनों हमलावर भुगतान संबंधी जानकारी नहीं दे पाए और वाहन नहीं लिया गया.
इसके बाद उन्होंने हमले के लिए छोटी वैन का इस्तेमाल किया.
पिछले शनिवार को हुए हमले में हमलावरों ने लंदन ब्रिज पर पदयात्रियों पर वैन चढ़ाने के बाद पास ही की बरो स्ट्रीट पर चाकूओं से हमले किए थे.
पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने 12 इंच लंबे चाकूओं को अपनी कलाइयों से बांधा था और वैन के भीतर पेट्रोल बम भी थे.
इस हमले में 8 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे.
योजना
तीनों हमलावरों ख़ुर्रम सज्जाद बट, राशिद रिदवान है और यूसुफ़ ज़ाग़्बा को पुलिस ने मार दिया था.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि हमला करने के लिए तीनों ने पूर्वी लंदन के बार्किंग में सुरक्षित ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए एक फ्लैट भी किराए पर लिया था.
फ़्लैट के अंदर पुलिस को क़ुरान मिली है जो उस पन्ने पर खुली हुई थी जिसमें शहादत का ज़िक्र है.

इमेज स्रोत, MET POLICE
पुलिस को पेट्रोल बम बनाने की सामग्री भी फ्लैट से मिली है. फ्लैट की फ़ोरेंसिक जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि हमलावर अकेले ही काम कर रहे थे.
3 जून को हुए हमले के दो मिनट बाद ही पुलिस को बुला लिया गया था और पुलिस आठ मिनट बाद मौके पर पहुंच गई थी.
पुलिस की गोलीबारी में तीनों हमलावर मारे गए थे. पुलिस ने चार लोगों की बहादुरी का ज़िक्र भी किया है जिन्होंने हमलावरों को रोकने में अपनी जान जोख़िम में डाल दी थी.
हमला
एक रेस्तरां में बैठे एक डॉक्टर चिल्लाने की आवाज़ सुनने के बाद बाहर घायल पड़े व्यक्ति को बचाने के लिए दौड़ पड़े थे और उसे पुल के दूसरे किनारे ले आए थे.
उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की. एक पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट ने एक घायल व्यक्ति को ख़तरे के बावजूद फ़र्स्ट एड दी.

इमेज स्रोत, MET POLICE
एक ऑफ़ ड्यूटी पुलिस अधिकारी ने हमलावर से चाकू छीनने की कोशिश की जिसमें उनके पेट में चाकू लग गया. एक रेस्त्रां के कर्मचारी ने भीतर घुस आए हमलावर को भगा दिया. हमलावर ने एक युवती की कमर में चाकू घोंप दिया था.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस का व्यापक जांच अभियान अभी जारी है. अब तक 13 इमारतों की तलाशी ली जा चुकी है और बीस लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने अब तक 19 देशों के 282 लोगों की गवाही दर्ज की है. पुलिस को वैन के भीतर से नौ पेट्रोल बम भी मिले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













