ब्रिटेन चुनाव: एक्ज़िट पोल में कंजरवेटिव सबसे बड़ी पार्टी

इमेज स्रोत, EPA/PA
ब्रिटेन में मतदान बाद सर्वेक्षणों (एक्ज़िट पोल) के मुताबिक सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी सबसे ज्यादा सीटें हासिल कर सकती है.
हालाँकि एक्ज़िट पोल में अनुमान जाहिर किया गया है कि टेरीज़ा मे के नेतृत्व वाली पार्टी बहुमत गंवा सकती है.
गुरुवार को ब्रिटिश संसद की 650 सीटों के लिए चुनाव हुए थे. स्पष्ट बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटों की ज़रूरत है.
एक्ज़िट पोल में अनुमान लगाया गया है कि कंजरवेटिव पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी और उसे 314 सीटें मिल सकती हैं और उसे 17 सीटों का नुक़सान हो सकता है.
मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी को 34 सीटों का फ़ायदा होने का अनुमान है और कुल मिलाकर उसे 266 सीटें मिल सकती हैं.
एक्ज़िट पोल में कई सीटों पर मुक़ाबला बेहद नजदीकी रहने का अनुमान जताया गया है.
टेरीज़ा मे ने निर्धारित कार्यकाल से तीन साल पहले आम चुनाव कराए हैं.
कंजरवेटिव नेता और पूर्व वित्त मंत्री जॉर्ज ऑसबोर्न ने कहा कि अगर एक्ज़िट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो ये प्रधानमंत्री टेरीज़ा में के लिए विनाशकारी होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












