मैनचेस्टर का हमलावर हमारा समर्थक: आईएस

सैफ़ी रॉसोस और जॉर्जीना कैलेंडर
इमेज कैप्शन, आठ साल की सैफ़ी रॉसोस और जॉर्जीना कैलेंडर मरने वालों में शामिल थीं

ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरीना में सोमवार को हुए हमले के मामले में ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आत्मघाती हमलावर 22 साल का सलमान आबदी था.

सलमान का परिवार लीबियाई मूल का बताया जा रहा है और उनका जन्म मैनचेस्टर में हुआ था.

मैनचेस्टर एरीना में एक पॉप कंसर्ट के बाद हुए ज़बरदस्त धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई थी और 59 लोग घायल हो गए थे.

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा है कि गुट के एक समर्थक ने ये हमला किया.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने मैनचेस्टर हमले के बाद ब्रिटेन में और चरमपंथी हमलों की चेतावनी दी है.

पुलिस

इमेज स्रोत, PA

टेरीज़ा मे ने बताया कि ब्रिटेन में आधिकारिक चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया गया है और पुलिस के साथ सुरक्षा में अब सैनिक भी तैनात रहेंगे.

उन्होंने बताया कि सोमवार को मैनचेस्टर एरीना के बाहर हुए हमले में एक से ज़्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है.

पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी करते हुए

इमेज स्रोत, MARK WORSWICK

हमले के बाद पुलिस ने मैनचेस्टर शहर में छापेमारी की है. और एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

अब तक इस हमले में मारे गए लोगों में तीन लोगों की पहचान हुई है जिनमें आठ साल की सैफ़ी रोज़ रॉसोस, जॉर्जीना कैलेंडर और 28 साल के एटकिनसन शामिल हैं.

मैनचेस्टर

इमेज स्रोत, EUROPEAN PRESS AGENCY

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा है आम लोगों को एक कायराना आतंकवादी हमले का शिकार बनाया गया है.

आम चुनाव से दो हफ़्ते पहले हुए इस धमाके को देखते हुए सभी बड़े राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान स्थगित करने की घोषणा की है.

ब्रिटेन में 8 जून को आम चुनाव है जिसके लिए प्रचार अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)