वेनेज़ुएला: प्रदर्शनकारियों ने एक व्यक्ति को जलाया

इमेज स्रोत, Reuters
वेनेज़ुएला में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के पचासवें दिन प्रदर्शनकारियों ने चोरी के शक़ में एक व्यक्ति को आग लगा दी.
प्रदर्शनों के दौरान एक यूनीवर्सिटी छात्र की मौत भी हो गई.
शनिवार को काराकास में प्रदर्शन के दौरान 21 वर्षीय ओरलांडो फ़िग्वेरा को आग लगा दी गई थी. वो 80 फ़ीसदी तक जल गए हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक उन्हें चाकू भी मारे गए हैं.
प्रदर्शन में शामिल एडी एलेहांड्रो एग्वीलार की मौत गोली लगने से हो गई. प्रदर्शनों में अब तक 48 लोग मारे जा चुके हैं.
अटार्नी जनरल के दफ़्तर के मुताबिक बंदूकधारियों ने पश्चिमी शहर वालेरा में प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी. इस घटना में दो लोग गोली लगने से घायल भी हुए हैं.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पद छोड़ दें और चुनाव कराएं.
विरोध शुरू होने के पचासवें दिन देशभर में बड़ी तादाद में लोग प्रदर्शनों में शामिल हुए.
ये प्रदर्शन लगातार हिंसक होते जा रहे हैं.
माना जा रहा है कि पूर्वी काराकास में हुए प्रदर्शन में 46 लोग घायल भी हुए हैं.
स्पेनिश वेबसाइट ग्लोबो डॉट कॉम के मुताबिक नेता और पत्रकार अर्ले हेरारा ने बताया है कि जिस व्यक्ति को आग लगाई गई उस पर चोरी के आरोप लगाए गए हैं.













