You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्यार की ख़ातिर राजघराना छोड़ेगी ये राजकुमारी
जापान के शाही परिवार की राजकुमारी एक आम आदमी से शादी करने के लिए अपना राजघराना छोड़ रही हैं.
25 साल की राजकुमारी माको राजा अकिहीतो की पोती हैं. माको 25 साल के केई कोमुरो से प्यार करती हैं जो एक क़ानूनी फर्म में कर्मचारी हैं. माको और केई की मुलाक़ात तब हुई जब वो दोनों यूनिवर्सिटी में एक साथ पढ़ते थे.
जापान के राजघराने के नियमानुसार अगर शाही परिवार का कोई सदस्य किसी आम आदमी से शादी करता है तो उसे राजघराना छोड़ना होता है.
इस ख़बर के स्थानीय मीडिया में आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि छोटे होते शाही परिवार को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ सकती है.
पहली मुलाक़ात
राजकुमारी माको और केई कोमुरो 2012 में टोक्यो की इंटरनेशनल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी में मिले थे.
जापान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केई ने एक बार 'प्रिंस ऑफ़ सी' के तौर पर भी काम किया था.
बुधवार को जब कोमुरो से उनकी सगाई के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा, "मैं इस वक़्त इस बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता, मैं सही वक़्त आने पर बोलूंगा."
अमरीकी चैनल सीएनएन के अनुसार राजघराने ने इस ख़बर की पुष्टि की है कि राजकुमारी की सगाई की तैयारियां चल रही हैं.
राजघराने के नियम
83 साल के राजा अकिहीतो ने पिछले साल अगस्त में अपनी उम्र का हवाला देते हुए ये संकेत दिए थे कि वो गद्दी छोड़ना चाहते हैं क्योंकि बढ़ती उम्र के चलते वो अपने कर्तव्यों का निर्वाह नहीं कर पा रहे हैं.
राजा गद्दी का त्याग कर सकें इसके लिए जापान फ़िलहाल क़ानूनी बदलाव लाने पर विचार कर रहा है.
पिछलो दो शतकों में किसी भी जापानी राजा ने जीवित रहते हुए राजगद्दी का त्याग नहीं किया है. हालिया क़ानून भी इसकी इजाज़त नहीं देता. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नए क़ानून में राजघराने में पुरुष उत्तराधिकारी संबंधी क़ानून को नहीं बदला जाएगा.
रॉयटर्स समाचार एजेंसी को दिए एक बयान में केंद्रीय मंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा,"राजघराने में उत्तराधिकारी के लिए स्थापित परंपरा में बदलाव लाने के हमारे नज़रिए में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे."
राजघराने के ताज के सिर्फ़ चार वारिस हैं. अकिहीतो के बेटे और ताज के उत्तराधिकारी राजकुमार नारुहीतो और राजकुमार फुमिहीतो, फुमिहीतोके बेटे हिसाहीतो और राजा अकिहीतो के छोटे भाई मासाहीतो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)