दूसरे विश्व युद्ध के बमों का ख़तरा, शहर हुआ खाली

जर्मनी का हेनोवर शहर

इमेज स्रोत, AFP

रविवार को जर्मनी के हेनोवर शहर से 50 हज़ार लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है ताकि दूसरे विश्वयुद्ध के बमों को निष्क्रिय किया जा सके.

जर्मनी के इतिहास में इस तरह का ये दूसरा सबसे बड़ा अभियान है, जिससे शहर की जनसंख्या का दसवां हिस्सा प्रभावित होगा.

ख़ाली कराई जा रही इमारतों में सात अस्पताल, एक क्लानिक और एक टायर प्लांट शामिल हैं.

अधिकारियों को उम्मीद हैं कि जिन लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है वो प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद शाम तक वापस लौट पाएंगे.

लोगों से इलाक़ा ख़ाली करवाने का काम स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगा. लोगों से ज़रूर सामान जैसे दवाईयां साथ ले जाने, गैस चूल्हे और बिजली के उपकरण बंद करने के लिए कहा गया है.

स्थानीय ख़बरों के मुताबिक़ रेल सेवाओं में भी दोपहर तक देरी हो सकती है.

बमबारी करने वाले जर्मन विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

निकाले गए लोगों के समय के सदुपयोग के लिए शहर में म्यूज़िम टूर, बच्चों की फिल्मों और खेल के आयोजनों का इंतज़ाम किया गया है.

जर्मनी की समचार एजेंसी डीपीए के अनुसार लोगों के लिए बड़ी मात्रा में सूप तैयार करवाया गया है.

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गठबंधन वाले विमानों ने हेनोवर में भारी बमबारी की थी जिसमें हज़ारों लोग मारे गए थे और शहर बुरी तरह तबाह हो गया था.

ऑसबर्ग की सड़कों पर पुलिस

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES / AFP

9 अक्टूबर 1943 की रात सबसे ख़तरनाक थी, 2लाख 61 बमों की वजह से 1245 लोग मारे गए थे और ढाई लाख लोग बेघर हो गए थे.

पिछले साल क्रिसमस के दिन ऑसबर्ग में बमों को निष्क्रिय करने के लिए लोगों को निकालने का सबसे बड़ा अभियान चलाया गया था.

एक इमारत के निर्माण कार्य के दौरान 3.8 टन बमों का पता चलने के बाद 54 हज़ार लोगों को निकाला गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)