'सीरिया अब भी बना रहा हैं रासायनिक हथियार'

एक पश्चिमी ख़ुफ़िया एजेंसी ने बीबीसी को बताया कि सीरियाई सरकार अब भी रासायनिक हथियार बना रही है, जबकि 2013 के समझौते के तहत उसे ये हथियार नष्ट करने थे.

एक दस्तावेज़ के मुताबिक़ रासायनिक और जैविक युद्ध सामग्री दमिश्क और हामा की तीन मुख्य जगहों पर बनाए जा रहे हैं.

एजेंसी ने दावा किया कि सीरियाई सरकार के सहयोगी ईरान और रूस दोनों देशों को इस बारे में जानकारी है.

पश्चिमी देशों का कहना है कि एक महीने पहले सीरिया के युद्धक विमानों ने विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़े में जो बमबारी की थी , उसमें सरीन रासायन का इस्तेमाल किया गया था जो कि एक नर्व एजेंट है जो स्नायु तंत्र पर असर करता है. इस हमले में 90 लोग मारे गए थे.

इस हमले के बाद अमरीका ने सीरिया के ख़ान शेख़ौन के सैन्य हवाई अड्डों पर बमबारी की थी. हालांकि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने इस हमले को झूठ बताया था.

बीबीसी के पास मौजूद सुरक्षा एजेंसी के दस्तावेज़ों के मुताबिक़ सीरिया की तीन जगहों पर रासायनिक हथियार बना रहा है. ये तीनों ही सरकारी एजेंसी की साइंटिफिक स्टडीज़ एंड रिसर्च सेंटर की शाखाएं हैं.

ये दस्तावेज़ दावा करते हैं कि ऑर्गेनाइज़ेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन (ओपीसीडब्लू) की निगरानी के बावजूद रासायनिक हथियारों को निर्माण औऱ रखरखाव जारी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)