सीरिया में अमरीका और हमले नहीं करेगा: रूस

रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने कहा है कि सीरिया में राष्ट्रपति असद की फौजों पर और हवाई हमले न करने पर अमरीका राज़ी हो गया है.

अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन रूस के दौरे पर थे और दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच इस मुद्दे पर वार्ता हुई है.

हालांकि अमरीका के विदेश मंत्रालय ने रूसी विदेश मंत्री के बयान पर आपत्ति जताई है.

अमरीका ने जारी किए गए एक बयान में कहा है, 'विदेश मंत्री ने अपने रूसी समकक्ष को जानकारी दी थी कि सीरिया के शायरात हवाई पट्टी पर हमले के बाद किसी और ठिकाने को निशाना नहीं बनाएगा, लेकिन हमने आगे की कार्रवाई से इनकार नहीं किया था.'

शुक्रवार को रूसी विदेश मंत्री लावरोव सीरिया और ईरान के विदेश मंत्रियों से मिलने वाले हैं.

बीते हफ्ते सीरिया के विद्रोही इलाके में रसायनिक हमले के बाद अमरीका ने सीरिया की सरकारी फौजों की एक हवाई पट्टी पर टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलें दागी थीं.

इसके बाद रूस ने अमरीका के साथ सीरिया में लड़ाकू विमानों की उड़ान के तालमेल से संबंधित समझौते को रद्द कर दिया था.

रूस ने ये भी ऐलान किया कि सीरियाई वायुसेना की सुरक्षा को मज़बूत करेगा और सीरिया की वायु सेना को ज़्यादा असरदार और प्रभावी बनाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)