अमरीका में भारतीय बना 'हीरो'

इमेज स्रोत, Christie Duffy
अमरीका में अपनी सहयोगी की जान बचाने वाले एक भारतीय को पुलिस ने पुरस्कार दिया है.
34 साल के अनिल वन्नावली न्यूजर्सी में एडिसन स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे जब 26 साल की माधुरी रेचेर्ला बेहोश होकर ट्रैक पर गिर पड़ीं.
अनिल ट्रैक पर कूदे और माधुरी को ट्रैक से सुरक्षित निकाल लाए लेकिन इस बीच किसी ने उनका बैकपैक चुरा लिया.
एडिसन पुलिस ने अनिल को 'नेक नागरिक' के तौर पर सम्मानित करते हुए एक हज़ार डॉलर का इनाम दिया है.
पुलिस प्रमुख थॉमस ब्रायन ने एक बयान में कहा, " एक नेक निस्वार्थ काम के बीच हुई ये चोरी की घटना बहुत घटिया हरक़त है. "
माधुरी रेचेर्ला ने भी अपने सहयोगी अनिल का शुक्रिया अदा किया और बताया कि वो इसलिए बेहोश हो गईं क्योंकि उन्होंने कुछ नहीं खाया था.
वन्नावली के बैकपैक में लैपटॉप, हेडफ़ोन और 200 डॉलर रखे हुए थे.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ पुलिस चोर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












