मोनालिसा को लेकर ये दीवानगी

यह तस्वीर सेंट पीटर्सबग के हर्मिटेज म्यूज़ियम से 2008 में ली गई थी. म्यूज़ियम में लोगों की आवाजाही के बावजूद एक युवा कलाकार अपने काम में लीन है.

कैनवस का बना यह टेंट पूरे घर को कवर कर रहा है.

चेतनम लिटरेचर फेस्टिवल में गोस्तव होल्स्ट की मूर्ति. ऐसा लग रहा है कि यह मूर्ति टेंटों के ऊपर है.

एम्सटर्डम में एक एक युवा स्ट्रीट आर्टिस्ट मोनालिसा को उकेरता हुआ.

मोज़ाम्बिक़ में मपुतो के ज़िम्पेटो चिल्ड्रेन सेंटर में ये बच्चे. ये बच्चे रेत पर खेल रहे हैं.

बर्मिंगम में डिग्बेत की इस इमारत को कैनवस के रूप में इस्तेमाल किया गया.

यह एक ऑफिस के शीशे पर पड़ रही सूर्य की रौशनी का प्रतिबिंब है.

कैनवस उठाने के दौरान की यह तस्वीर.

आख़िर में एक शिप खम्भे की यह तस्वीर.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)