उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण रहा 'नाकाम'

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया है. दक्षिण कोरिया की सेना ने योनहैप समाचार सेवा को ये जानकारी दी है.
दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि मिसाइल छोड़े जाने के कुछ ही देर में फट गई.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमरीकी सरकार के एक सूत्र के हवाले से बताया है कि परीक्षण नाकाम रहा है.
उत्तर कोरिया संकट पर संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद मिसाइल परीक्षण किया गया. उत्तर कोरिया को लेकर तनाव चरम पर है. दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में सैन्य अभ्यास का भी आयोजन किया गया.

इमेज स्रोत, EPA
ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों को छोटा कर लंबी दूरी की मिसाइलों पर फिट करने की कोशिश कर रहा है ताकि वह अमरीका को निशाना बना सके.
अभी तक साफ़ नहीं है कि किस तरह की मिसाइल का शनिवार सुबह परीक्षण किया गया. हालांकि एक अधिकारी ने रॉयटर्स से कहा कि यह संभवतः मध्यम दूरी की मिसाइल है जिसे केएन-17 के नाम से जाना जाता है.
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर कहा है कि उत्तर कोरिया के परीक्षण अपने मुख्य सहयोगी चीन के प्रति असम्मान दर्शाता है. हाल के हफ्तों में चीन ने अमरीका को आश्वस्त किया था कि वह उत्तर कोरिया को मिसाइल परीक्षण करने से रोकेगा.
ट्रंप ने इसी का हवाला देकर कहा कि उत्तर कोरिया ने फिर से मिसाइल परीक्षण कर चीन का अनादर किया है.

इमेज स्रोत, Twitter
दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख के मुताबिक ये मिसाइल राजधानी प्योंगयांग के उत्तर में स्थित प्योनगान प्रांत के एक परीक्षण स्थल से स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार तड़के लॉन्च की गई.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी विदेश मंत्री के दुनिया के बाकी देशों से उत्तर कोरिया पर अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए दबाव बनाने का आह्वान करने के कुछ घंटे बाद ही उत्तर कोरिया ने ये परीक्षण किया है.
दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बड़े सैन्य अभ्यास करने से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है.
क़रीब एक सप्ताह पहले उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण नाकाम हो गया था. अमरीका सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया का मिसाइल लॉन्च के चंद सेकंड बाद ही फट गया था.
बुधवार को अमरीका ने दक्षिण कोरिया में बेहद उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात की है. द टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफ़ेंस सिस्टम कम और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर देता है.












