खाने की दुनिया की सबसे दिलचस्प तस्वीरें

खाना बनाता शेफ

इमेज स्रोत, SHOEB FARUQUEE

बांग्लादेश की ये तस्वीर शोएब फारुक़ी ने ली है , जिसका शीर्षक है फूड फॉर गॉड. इसे साल 2017 के पिंक लेडी फूड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर का विजेता चुना गया है. इस फोटो ने फूड फॉर सेलिब्रेशन अवार्ड जीता.

कपकेक

इमेज स्रोत, HEIN VAN TONDER

केरेमल- फूड ब्लॉगर श्रेणी में दक्षिण अफ्रीका के हेन वेन की ये तस्वीर भी खाने के शौक़ीनों के साथ साथ जजों को भी पसंद आई.

मछली बाज़ार

इमेज स्रोत, KYRIACOS ARKATITIES

ये मार्क एंड स्पेंसर फूड एडवेंचर श्रेणी में जीती गई साइप्रस के फोटोग्राफर किराएकोस ने खींची है. इस फोटो में अजीब सी मछली को देखने के बाद लड़के के चेहरे पर छाई हैरानी इसे ख़ास बना देती है.

सब्ज़ियों का बाग

इमेज स्रोत, SALLY ANN STONE

स्विस कार्ड फॉरेस्ट- फूड इन द फील्ड श्रेणी में ब्रिटेन के सेली एन स्टोन ने ये फोटो खींची है. एक घरेलू किचन गार्डन में उगी हुई सब्ज़ियों की अनोखे एंगल से खींची गई तस्वीर ने इसे जादुई, लुभावने और आकर्षक परिदृश्य में बदल दिया.

चूज़ों की तस्वीर

इमेज स्रोत, MATTHEW THOMAS

डूबते सूरज में तीतर- ब्रिंग होम द हार्वेस्ट नाम से तीतरों की ये तस्वीर ब्रिटेन के फोटोग्राफर मैथ्यू थॉमस ने खींची है.

मैक चीज़

इमेज स्रोत, JEAN CAZALS

मैक एंड चीज़ की मुंह में पानी लाने वाली तस्वीर इंटरकॉन्टिनेंटल लंदन पार्क लेन फूड एट द टेबल शीर्षक के तहत ब्रिटेन के यान केज़ल्स ने खींची है.

सब्ज़ियो का बाज़ार

इमेज स्रोत, AZALEA DALTON

विलेफ्रेंच मार्केट - पार्टिजेस फूड फॉर सेल के तहत ये तस्वीर ब्रिटेन के एज़ालिया डेल्टन ने खींची है.

किचन में शेफ

इमेज स्रोत, FRANCESA BRAMBILLA / SERENA SERRANI

द ग्रैंडमदर- इस तस्वीर को फूड इन एक्टन श्रेणी में द फिलिप हार्बेन अवार्ड मिला. इस तस्वीर को इटली की फ्रेंशिया ब्राम्बिला और सेरेना सेरानी ने खींचा है.

खाना खाते बच्चे

इमेज स्रोत, LEONARDO SALOMAO

ब्रेकटाइम- फूड फॉर द फैमिली शीर्षक की ये तस्वीर ब्राज़ील के लियोनार्डो सालोमाओ ने खींची है.

स्ट्रीट फूड खाते हुए लोग

इमेज स्रोत, ROBIN STEWART

क्राउच एंड- स्टार्टिसन्स फूड ऑन द स्ट्रीट नाम की ये तस्वीर ब्रिटेन के रॉबिन स्टेवर्ट ने खींची है.

वाइन टैंक की तस्वीर

इमेज स्रोत, PATRICK DESGRAUPES

रोज़ वाइन टैंक- इस तस्वीर को नवीनता के लिए फुजीफिल्म अवार्ड मिला. इसे फ्रांस के पैट्रिक डेसग्रॉपेस ने खींचा है.

शिकारी

इमेज स्रोत, TOM PARKER

हंटर एंड किल- पॉलिटिक्स ऑफ फूड शीर्षक के तहत ये तस्वीर खींची है ब्रिटेन के टॉम पार्कर ने.

सलाद

इमेज स्रोत, DARREN HICKSON

सलाद प्लेट- मार्क एंड स्पेंसर फूड पोट्रेचर कैटेगरी में ये तस्वीर ब्रिटेन के डेरिक हिक्सन ने कैमरे में क़ैद की.

महिलाएं

इमेज स्रोत, EMMA BROWN

अंडे इकट्ठे करते हुए- वर्ल्ड फूड प्रोग्राम फूड फॉर लाइफ के लिए अवार्ड पाने वाली ये तस्वीर ब्रिटेन की एमा ब्राउन ने खींची है.

सब्ज़ियां

इमेज स्रोत, JONATHAN GREGSON

सब्ज़ियां- प्रोडक्शन पैराडाइज़ फूड ऑफ द प्रेस शीर्षक के तहत ब्रिटेन के जॉनेथन ग्रेगसन ने कैमरे में क़ैद की है.

खाना

इमेज स्रोत, LAURA COOK

स्ट्यू का इंतज़ार करते हुए- फूड स्नेपिंग के तहत अवार्ड पाने वाले इस फोटो को ब्रिटेन की लॉरा कुक ने खींचा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)