फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव: पहला राउंड पेन और मैक्रों के नाम

ल पेन और मैक्रों

इमेज स्रोत, AFP/EPA

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनावों के शुरुआती रुझान में पहले चरण में नेशनल फ्रंट की मैरीन ल पेन, एन मार्श के इमैनुएल मैक्रों की जीत के दावे किए जा रहे हैं.

रविवार को फ्रांस में पहले चरण का मतदान हुआ. मतदाताओं के सामने कुल मिलाकर 11 उम्मीदवारों का विकल्प था.

फ्रेंच टीवी के मुताबिक मैक्रों को 23.7 प्रतिशत वोट मिले, जबकि ल पेन को 21.7 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं.

शुरुआती सर्वेक्षणों में कहा गया है कि मैक्रों और पेन को दि रिपब्लिकंस के फ्रांस्वा फ़ियो, ला फ़्रांस इनसोमाइज़ के जां लुक मेलाशों से कड़ी टक्कर मिली.

इमैनुएल मैक्रों और ल पेन के बीच अब दूसरे दौर का मुक़ाबला होगा. दूसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा.

मैरीन ल पेन

इमेज स्रोत, Reuters

मैरीन ल पेन ने जनवरी 2011 में अपने पिता की जगह नेशनल फ्रंट का नेतृत्व संभाला था और उसके एक साल बाद यानी 2012 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में वो तीसरे नंबर पर रहीं थीं.

इस पार्टी को साल 2015 के स्थानीय चुनावों में काफ़ी बढ़त हासिल हुई थी.

वकालत से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मैरीन ने साल 2010 में सड़क पर नमाज़ पढ़ने की तुलना जर्मन अतिक्रमण से की थी. साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें जीत मिलने पर वो सभी क़ानूनी आप्रवासन को रद्द कर देंगी.

मैक्रों

इमेज स्रोत, Reuters

वहीं, 39 वर्षीय मैक्रों कभी सांसद नहीं रहे और ना ही कभी किसी चुनाव में खड़े हुए, लेकिन उनका राजनीतिक उभार बहुत आश्चर्यजनक रहा है.

साल 2014 में वित्त मंत्री बनने से पहले वो राष्ट्रपति ओलांद के आर्थिक सलाहकार रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)