पकड़ा गया शुक्राणु की तस्करी करनेवाला

इमेज स्रोत, Science Photo Library
थाईलैंड की पुलिस ने एक आदमी को सीमेन (शुक्राणु) तस्करी करने की कोशिश करते हुए गिरफ़्तार किया है.
थाईलैंड के उत्तरी शहर नांग खाई में सीमा पार करने की कोशिश करते हुए इस व्यक्ति को सीमेन की छह शीशियों के साथ गिरफ़्तार किया गया है.
इस व्यक्ति के बैग में एक नाइट्रोजन टैंक मिला जिसमें शीशियां रखी थीं.
पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि वो ये सीमेन वियतनाम की राजधानी लाओस में एक फ़र्टिलिटी सेंटर ले जा रहा था.
पड़ोसी देशों थाईलैंड और कम्बोडिया में व्यावसायिक रूप से सरोगेसी पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद लाओस में यह व्यवसाय तेजी से फलफूल रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
पुलिस का कहना है कि ये सीमेन चीनी और वियतनामी पुरुषों से इकट्ठा किए गए थे.
थाईलैंड निवासी इस तस्कर ने पुलिस को बताया कि इससे पहले वो इस तरह से 12 बार तस्करी कर चुका है.
बैंकाक पोस्ट अख़बार के अनुसार, वो बैंकाक की क्लीनिक से सीमेन इकट्ठा करता है और उसे लाओस पहुंचाता है.
साल 2015 में थाईलैंड ने विदेशी नागरिकों को थाई महिलाओं से सरोगेसी के द्वारा बच्चे पैदा किए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
इससे पहले यह व्यवसाय यहां फल फूल रहा था, लेकिन कई फर्जीवाड़ों के सामने आने के बाद इस पर प्रतिबंध लगाया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












