गायों के झुंड के रेलवे लाइन जाम करने से कई ट्रेनों पर असर

इमेज स्रोत, FRANCESCA RYAN
दुनियाभर में अक्सर जानवरों के रेलवे ट्रैक पर आने की वजह से ट्रेनों के लेट होने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन ब्रिटेन में ऐसा होना सामान्य नहीं है.
लेकिन इंग्लैंड के केंट में रेलवे ट्रैक पर एक-दो नहीं बल्कि 60 गायों का झुंड पहुंचने का मामला सामने आया है.
रेलवे नेटवर्क ने कहा है कि ये मामला सामने आने के बाद सभी लाइनों को बंद करके गायों को सुरक्षित खेतों में पहुंचा दिया गया है.
इसके चलते ऑक्सटेड और अकफ़ील्ड के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द हुईं और कुछ ट्रेनों को 30 मिनट के लिए रोका गया.

इमेज स्रोत, FRANCESCA RYAN
फ़्रेंचेस्का रेयान नाम की एक छात्रा ने इस घटना की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फ़्रेंचेस्का रेयान ने गायों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'पवित्र गाय!'
रेयान कहती हैं कि प्लेटफॉर्म पर गायों को देखकर उन्हें झटका लगा क्योंकि ब्रिटेन में ऐसा देखना कोई आम बात नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








