कैसा दिखता है डोनल्ड ट्रंप का वॉर रूम?

अमरीकी हमला

इमेज स्रोत, EPA

बीते शुक्रवार को सीरियाई सरकार के ठिकाने पर मिसाइल हमले के बाद व्हाइट हाउस ने एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने सलाहकारों के साथ बैठे दिख रहे हैं.

हमले के बाद हालात की टॉप सीक्रेट ब्रीफ़िंग के लिए यह बैठक फ्लोरिडा में हुई थी, लेकिन इस एक तस्वीर ने ट्रंप प्रशासन के कई राज़ खोल दिए.

इस तस्वीर के बारे में पांच प्रमुख बातें पता चलती हैं.

किसे देख रहे हैं लोग

ट्रंप और सलाहकार

इमेज स्रोत, WHITE HOUSE

इस तस्वीर को ट्वीट करने वाले व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीयन स्पाइसर ने लिखा था, 'इस तस्वीर में लोग वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस, रक्षा सचिव जेम्स मैटिस और ज्वाइंट चीफ़्स ऑफ़ स्टाफ़ प्रमुख जोसफ़ डनफ़ोर्ड की ब्रीफ़िंग वाले स्क्रीन की ओर देख रहे हैं.'

ये तीनों अधिकारी व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें सीरिया पर हमले के नतीजों का विश्लेषण करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी.

तस्वीर के केंद्र में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप बैठे दिखाई दे रहे हैं.

ओबामा की तरह नकल?

ओबामा

इमेज स्रोत, WHITE HOUSE

इमेज कैप्शन, 2011 में जारी हुई ओबामा और सहयोगियों की यह तस्वीर बहुत चर्चित हुई थी

इस तस्वीर को देखते ही, 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के बैठक की उस तस्वीर का ख्याल आता है जिसमें ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए चलाए गए अभियान की निगरानी की जा रही है.

फर्क बस इतना है कि वो तस्वीर व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में ली गई थी, जबकि ट्रंप की यह तस्वीर उनके मार-ए-लागो क्लब में अज्ञात स्थान पर ली गई.

इस क्लब को विशेष रूप से राष्ट्रपति और सलाहकारों के बीच संवेदनशील सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए बनाया गया है.

ट्रंप ज़्यादातर अपना वीकेंड यहीं बिताते हैं, इसलिए उनके कार्यकाल में यहां से ऐसी और नाटकीय तस्वीरें आने की संभावना है.

दामाद कुशनर को अहमियत

ट्रंप के दामाद कुशनर

इमेज स्रोत, WHITE HOUSE

इमेज कैप्शन, ट्रंप के दामाद कुशनर और ट्रंप परिवार के क़रीबी बैनन

तस्वीर में दिख रहा है कि राष्ट्रपति के दामाद जैरड कुशनर बीच में मेज के पास बैठे हैं और ट्रंप के क़रीबी माने जाने वाले बैनन पीछे बैठे हैं.

सीरिया पर हमले के पहले कुशनर और बैनन के बीच विवाद की ख़बरें आई थीं.

लेकिन ऐसा लगता है कि इसमें कुशनर ने बढ़त हासिल कर ली है और तेज़ी से नीति निर्धारकों में शामिल हो रहे हैं.

व्हाइट हाउस में बैनन के क़रीबी स्टीफ़ेन मिलर भी किनारे बैठे हैं और मुश्किल से दिखाई दे रहे हैं.

इससे बैनन की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

कॉमर्स सचिव भी थे मौजूद

ट्रंप और सलाहकार

इमेज स्रोत, Reuters

राष्ट्रपति के बायीं ओर विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन हैं और दाहिने कॉमर्स सचिव विलबर रॉस और कोश सचिव स्टीव मनूशिन बैठे हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा ब्रीफिंग के दौरान इनकी मौजूदगी की किसी ने उम्मीद नहीं की होगी.

हो सकता है कि चीनी राष्ट्रपति के दौरे की वजह से मार-ए-लागो में इनकी उपस्थिति पहले से रही हो.

इस दौरान नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर गैरी कोहन भी मौजूद थे.

ऐसा कहा जा सकता है कि कॉमर्स सचिव की हैसियत कैबिनेट में बहुत लो प्रोफाइल वाली होती है, लेकिन ऐसी किसी बैठक में उन्हें शामिल होते नहीं देखा गया है.

एकमात्र महिला

डिना पॉवेल

इमेज स्रोत, WHITE HOUSE

इमेज कैप्शन, डिना पॉवेल ने ट्रंप के क़रीबी घेरे में जगह बनाई है

2011 की उस तस्वीर में दो महिलाएं थीं, विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और काउंटर टेररिज़्म की डायरेक्टर ऑड्रे टोमासन.

लेकिन ट्रंप की तस्वीर में एकमात्र महिला, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की उप सलाहकार डिना पॉवेल की मौजूदगी है.

पॉवेल, राष्ट्रपति पद के हस्तानांतरण के दौरान डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की सलाहकार भी रही हैं और राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार भी रही हैं.

गैरी कोहन की तरह वो भी निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स में ऊंचे पद पर काम कर चुकी हैं.

तस्वीर में बाकी लोग व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश, आर्थिक और सैन्य मामलों के सलाहकार हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)