स्टॉकहोम हमला: लॉरी से 'संदिग्ध डिवाइस' मिली

इमेज स्रोत, AFP
स्वीडन के स्टॉकहोम में डिपार्टमेंटल स्टोर से टकराने वाली लॉरी में 'संदिग्ध डिवाइस' मिली है. शुक्रवार को इस लॉरी को एक डिपार्टमेंटल स्टोर पर चढ़ा दिया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी.
नेशनल पुलिस कमिश्नर डन एलिअसन ने कहा, ''यह टेक्निकल डिवाइस ड्राइवर सीट में मिली है.'' इस मामले में उज्बेकिस्तान का 39 साल का एक संदिग्ध हिरासत में है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि उन्हें अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इस हमले में और लोग शामिल थे या नहीं. उन्होंने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि लॉरी में मिली डिवाइस एक बम है या कुछ ज्वलनशील पदार्थ. उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में तकनीकी जांच चल रही है.
ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध ने लॉरी को अगवा कर और अहलेन्स डिपार्टमेंट स्टोर पर चढ़ा दिया था. चश्मदीदों का कहना है कि स्टोर के बाहर भयावह दृश्य था. जख़्मी हालत में लोग सड़क पर पड़े हुए थे.
इसमें घायल 10 लोग अब भी हॉस्पिटल में हैं. इसमें एक बच्चा भी है. दो लोगों को आईसीयू में रखा गया है. स्वीडिश प्रधानमंत्री ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है. सीमावर्ती इलाक़ों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.








