9/11 पेंटागन हमला: गायब तस्वीरें फिर से जारी

इमेज स्रोत, FBI
अमरीकी ख़ुफि़या एजेंसी एफ़बीआई ने 11 सितंबर 2001 को पेंटागन पर हुए हमले के बाद की 27 तस्वीरें फिर से जारी की हैं.
ये तस्वीरें पहली बार हमले के दस साल बाद 2011 में जारी की गई थीं, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते वेबसाइट से गायब हो गई थीं.
एफ़बीआई को हाल ही में इन तस्वीरों को फिर से हासिल करने में सफलता मिली.
इन तस्वीरों से पता चलता है कि किस तरह आपातकालीन सेवाओं के दल ने आग पर काबू करने की कोशिश की, साथ ही जांचकर्ताओं ने किस तरह मलबे की पड़ताल की.
11 सितंबर को अपहरणकर्ताओं ने स्थानीय समय के मुताबिक नौ बजे वर्जीनिया से लॉस ऐजेल्स जा रहे अमरीकी एयरलाइंस उड़ान संख्या 77 के विमान को इमारत में गिरा दिया था.
अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक विमान पेंटागन के पहले और दूसरी मंज़िल के बीच गिरा, जिसमें 184 लोग मारे गए थे.
तस्वीरों में उस दिन की कहानी

इमेज स्रोत, FBI

इमेज स्रोत, FBI
हमले के बाद बाहर का दृश्य

इमेज स्रोत, FBI

इमेज स्रोत, FBI
हवाई जहाज़ का मलबा

इमेज स्रोत, FBI

इमेज स्रोत, FBI

इमेज स्रोत, FBI
जाँचकर्ता

इमेज स्रोत, FBI

इमेज स्रोत, FBI








