गर्भवती छात्राओं के पढ़ने पर पाबंदी

गर्भवती लड़कियां

इमेज स्रोत, OLIVIA ACLAND

सियरा लियोन में प्रेगनेंट लड़कियों को स्कूल जाने की मनाही है. तर्क ये है कि उनके जाने से सहपाठी लड़कियों पर बुरा असर पड़ेगा.

गर्भवती लड़कियां

इमेज स्रोत, OLIVIA ACLAND

इबोला संकट के बाद जब अप्रैल 2015 में स्कूल खुले तो शिक्षा, विज्ञान और टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने एक बयान जारी कर ऐसी किशोरियों को स्कूल में जाने और परीक्षा में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

गर्भवती लड़कियां

इमेज स्रोत, OLIVIA ACLAND

इसके लिए लड़कियों का शारीरिक परीक्षण करने का प्रावधान किया गया है.

गर्भवती लड़कियां

इमेज स्रोत, OLIVIA ACLAND

प्रतिबंध को दो साल पूरे होने वाले हैं लेकिन अभी भी यह जारी है. हालांकि कौशल प्रशिक्षण केंद्र इन लड़कियों के लिए खुले रखे गये हैं.

प्रेगनेंट लड़कियां

इमेज स्रोत, OLIVIA ACLAND

इमेज कैप्शन, इसातू

अलीविया एक्लैंड ने प्रेगनेंट लड़कियों की तस्वीरें लीं और उनकी कहानियों का इकट्ठा किया, जिसमें पता चला कि ऐसी लड़कियां मुश्किल से ही मुख्यधारा में लौट पाती हैं.

गर्भवती लड़कियां

इमेज स्रोत, OLIVIA ACLAND

20 साल की एम्मा के अनुसार, "प्रेगनेंट होने के बाद मैं कैटरिंग सीखने के लिए लर्निंग सेंटर जाने लगी. पुराने स्कूल में मुझे तब हकीक़त बतानी पड़ी जब टीचर ने मुझे डेस्क पर सोते हुए पाया था. वो मुझे प्रिंसिपल के पास ले गईं और फिर मुझसे यहां न आने के लिए कहा गया."

गर्भवती लड़कियां

इमेज स्रोत, OLIVIA ACLAND

इमेज कैप्शन, जनेबा का जब पेट निकलने लगा तो उन्होंने शर्म के मारे खुद ही स्कूल जाना छोड़ दिया

हेयर ड्रेसर बनने की चाह रखने वाली 18 साल की इसातू कहती हैं, "मैं डॉक्टर बनने का सपना देखती थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा. कभी स्कूल भी जा पाउंगी, ये नहीं लगता."

गर्भवती लड़कियां

इमेज स्रोत, OLIVIA ACLAND

जनेबा कहती हैं, "मुझे याद है कि प्रिंसिपल ने कहा कि गर्भवती लड़कियां ना आएं, ये स्कूल के लिए बहुत ही शर्मिंदगी भरा है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)