यूएईःबिना शादी सेक्स के लिए जोड़ा 'हिरासत' में

इमेज स्रोत, CULVERWELL FAMILY
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दक्षिण अफ़्रीका के एक व्यक्ति और यूक्रेन की उसकी मंगेतर को ग़ैरक़ानूनी शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में हिरासत में लिए जाने की ख़बर है.
बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय एमलिन कल्वरवेल और 27 वर्षीया इरिना नोहाइ को तब गिरफ़्तार किया गया जब नोहाइ पेट में मरोड़ के बाद इलाज के लिए गईं और डॉक्टर ने पाया कि वे गर्भवती हैं.
यूएई में विवाह के बाहर सेक्स संबंध बनाना ग़ैर-क़ानूनी समझा जाता है.
दक्षिण अफ़्रीकी व्यक्ति की माँ ने दोनों लोगों की रिहाई की माँग करते हुए कहा है कि 'उनका क़सूर केवल ये था कि उन्होंने प्यार किया'.

इमेज स्रोत, AFP
द. अफ़्रीका सरकार ने जताई बेबसी
दक्षिण अफ़्रीका की समाचार एजेंसी न्यूज़24 के अनुसार उनके विदेश मंत्रालय का कहना है कि वो दोनों लोगों की मदद नहीं कर सकता क्योंकि ये यूएई के घरेलू क़ानून का मामला है.
जोहानेसबर्ग में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दक्षिण अफ़्रीका सरकार ने दोनों लोगों को क़ानूनी मदद लेने की सलाह दी है.
बताया जा रहा है कि एमलिन और इरिना को जनवरी में हिरासत में लिया गया था मगर इसकी जानकारी अभी ही सामने आ सकी है.
हो सकती है लंबी जेल
एमलिन कल्वरवेल यूएई में पिछले पाँच साल से काम कर रहे थे.
उनकी माँ लिंडा कल्वरवेल ने न्यूज़24 को बताया कि उऩका परिवार दोनों लोगों तक ये संदेश पहुँचाना चाहता है कि वे उनसे प्यार करते हैं और उन्हें घबराना नहीं चाहिए.
लिंडा ने ये भी बताया कि अधिकारी अभी भी जाँच कर रहे हैं और दोनों के ख़िलाफ़ औपचारिक तौर पर कोई आरोप दायर नहीं हुआ है.
दोषी पाए जाने पर उन्हें जेल की लंबी सज़ा हो सकती है.












