सामने आया किम जोंग-नम के बेटे का रहस्यमयी वीडियो

किम हान-सोल

इमेज स्रोत, AFP

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के मारे गए सौतेले भाई किम जोंग-नम के बेटे का एक वीडियो सामने आया है.

इस छोटे से वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति ने कहा, "मेरा नाम किम हान-सोल है और मैं उत्तर कोरिया से हूं किम परिवार का हिस्सा हूं."

इसमें दावा किया गया है कि वो अपनी मां और बहन के साथ हैं, लेकिन समय और जगह के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है.

किम हान-सोल अपने पिता के निर्वासन के बाद से ही सार्वजनिक रूप से बहुत कम दिखते रहे हैं और 2012 में बोस्निया के एक टीवी चैनल पर दिए साक्षात्कार में दिखाई दिए थे.

ऐसा माना जाता है कि वो 21 साल के हैं और चीन और मकाऊ में उनकी परवरिश हुई है.

किम हान-सोल

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, किम हान-सोल 2012 में एक टीवी चैनल पर दिए साक्षात्कार में दिखाई दिए थे.

किम हान-सोल के पिता किम जोंग-नम की 13 फ़रवरी को क्वालालमपुर के हवाईअड्डे पर हत्या कर दी गई थी. दो हमलावरों ने उनके चेहरे पर वीएक्स नर्व एजेंट लगा दिया था.

दक्षिण कोरिया के यूनीफ़िकेशन मिनिस्ट्री और नेशनल इंटेलीजेंस सर्विस के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में दिखने वाले किम हान-सोल ही हैं.

40 सेकेंड के इस वीडियो में इस व्यक्ति ने कहा, "कुछ दिन पहले मेरे पिता की हत्या हो गई. फिलहाल मैं अपनी मां और बहन के साथ हूं."

किम जोंग-नम हत्या

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पिछले महीने क्वालालमपुर एयरपोर्ट पर किम जोंग-नम के चेहरे पर जानलेवा नर्व एजेंट मल दिया गया था.

उन्होंने अपनी पहचान जाहिर करने के लिए उत्तर कोरियाई राजनयिक पासपोर्ट भी दिखाया. हालांकि इसके ब्योरों को प्रतिबंधित किया गया था.

किम हान-सोल

इमेज स्रोत, CHEOLLIMA CIVIL DEFENCE

ये अभी स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कहां बनाया गया और किम हान-सोल इस समय कहां हैं.

किंम जोंग-नम की हत्या के बाद मलेशिया और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ गया है. दोनों देशों ने एक दूसरे के राजदूतों को निकाल दिया है.

किम जोंग-नम का शव अभी भी क्वालालमपुर के शव गृह में रखा हुआ है. उत्तर कोरिया ने अभी तक उनकी पहचान की पुष्टि नहीं की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)