विरोध प्रदर्शन के लिए ओबामा ज़िम्मेदार: ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि देश के रिपब्लिकन क़ानून निर्माताओं के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन और राष्ट्रीय सुरक्षा की जानकारी लीक होने के पीछे बराक ओबामा का हाथ है.

ट्रंप ने फ़ॉक्स न्यूज़ से कहा, "मुझे लगता है कि इसके पीछे राष्ट्रपति ओबामा हैं क्योंकि उनके लोग तो इसके पीछे हैं ही." हालांकि उन्होंने आगे इसे केवल राजनीति बताया.

यह जवाब उन्होंने तब दिया जब उनसे पूछा गया कि देश भर में आयोजित हो रहे टाउन हॉल में रिपब्लिकन नेताओं को विरोध का सामना करना पर रहा है.

हालांकि ट्रंप ने अपने दावे के पक्ष में कोई सबूत पेश नहीं किया है, वहीं बराक ओबामा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ओबामा ने नहीं दी है प्रतिक्रिया

ट्रंप ने इस बातचीत में बजट संबंधी योजनाओं और दूसरे मुद्दों पर भी बात की. उनका ये इंटरव्यू अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में उनके पहले संबोधन से थोड़ी देर पहले प्रसारित हुआ.

अपनी इस बातचीत में उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि 2018 तक वे अमरीकी सैन्य खर्च में 10 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी करना चाहते हैं. इसके लिए पैसा कहां से आएगा और क्या दूसरे क्षत्रों में कटौती की जाएगी, ये पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि वे देश की उत्पादकता को बढ़ाएंगे और अमरीकी सैन्य क्षमता का इस्तेमाल करने वाले देशों से भी भुगतान की मांग करेंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि अमरीका की जीडीपी अभी एक फ़ीसदी से थोड़ी ज़्यादा दर से बढ़ रही है, अगर वे इसे तीन और उससे ज़्यादा कर पाए तो सारी स्थितियां बदल जाएंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)