ब्राज़ील के मशहूर सांबा कार्निवल की रंगत

ब्राजील का रियो डि जेनेरियो शहर अपने सांबा कार्निवल के लिए जाना जाता है. इन दिनों ये कार्निवल चल रहा है.

इस कार्निवल में रंगबिरंगे और अजीबो-गरीब परिधानों में सजे लोग दुनियाभर के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं.

सांबोड्रोमो नाम से मशहूर इस कार्निवाल में दुनियाभर से सांबा सिखाने वाले स्कूल भागीदारी करते हैं.

ब्राजील ही नहीं स्पेन में भी युवा मन कार्निवल के रंग में रंगे हुए हैं.

स्पेन के कैनेरी महाद्वीप में ड्रेग क्वीन कार्निवल में हिस्सेदारी करते युवा.

मुखौटों के संग का​र्निवल की मस्ती के रंग

सांबोड्रोमो का अलादीन...

'' मुझे सबसे बेहतर ईमेल मिलती हैं''

'बिग फुट' नाम की इस झांकी में अमरीकी राजनीति के बड़े 'किरदारों' का मज़ाक उड़ाया गया है.

सांबोड्रोमो का शाही शेर

इन चेहरों में छिपे हैं हज़ारों रंग.

ड्रम क्वीन कारमैन माउरो ने कार्निवल में हर किसी का मन मोह लिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)