इराक़ में पश्चिमी मोसुल को आईएस से मुक्त करने के लिए जंग

इमेज स्रोत, Quentin Sommerville Twitter
इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कहा है कि मोसुल के पश्चिमी हिस्से को तथाकथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
मौजूदा साल की शुरुआत में सरकारी सेना और गठबंधन की फौजों ने मिलकर इराक़ में आईएस के आखिरी महत्वपूर्ण गढ़ मोसुल के पूर्वी इलाकों को आज़ाद कराया था.
कहा जा रहा है कि जहां तक पश्चिमी इलाके की बात है, तंग गलियों, रास्तों के कारण चरमपंथियों का मुक़ाबला कर पाना सरकारी सेना के लिए बड़ी चुनौती होगा.
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने शहर में फंसे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, कहा जा रहा है कि इस इलाक़े में साढ़े छह लाख लोग फंसे हो सकते हैं.
इससे पहले, शहर के पश्चिमी हिस्से में नागरिकों के बीच बड़े हमले की चेतावनी वाली पर्चियां बांटी गईं.
पश्चिमी मोसुल से बीबीसी के क्वेनटीन समरविल ने ताज़ा कार्रवाई की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की हैं.

इमेज स्रोत, Quentin Sommerville Twitter

इमेज स्रोत, Quentin Sommerville Twitter
अबादी ने टीवी पर दिए अपने भाषण में कहा, "हम चरमपंथियों को बाहर करने के अभियान के नए चरण की घोषणा करते हैं. हम जल्द ही मोसुल के पश्चिमी हिस्से पर हमला करने के लिए निनेह पहुंच रहे हैं."
प्रधानमंत्री मोसुल की राजधानी का जिक्र कर रहे थे.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने उनके प्रधानमंत्री के हवाले से बताया, "हम आईएस के आतंक से अपने नागरिकों को आजाद करने के लिए आजादी अभियान शुरू कर रहे हैं,"

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, AP
इराक़ की फौज ने मोसुल के पश्चिमी हिस्से की घेराबंदी कर ली है. अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं.












