बग़दाद में बम धमाका, 50 की मौत

इमेज स्रोत, AFP
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक कार बम धमाके में 50 लोग मारे गए हैं.
50 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाका पुरानी कारों के एक व्यस्त बाज़ार में हुआ.
बग़दाद में तीन दिनों के भीतर ये तीसरा कार बम धमाका है.

इमेज स्रोत, Reuters
शहर के बाया इलाक़े को निशाना बनानेवाला ये दूसरा धमाका है.
ख़ुद को इस्लामिक स्टेट बनानेवाले गुट ने दावा किया है कि ये हमला उसने किया है.
हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट ने इराक़ में बम हमले तेज़ कर दिए हैं.








