64 साल की महिला जुड़वां बच्चों की मां बनी

इमेज स्रोत, RECOLETAS HOSPITAL VIDEO SCREENGRAB
स्पेन में एक महिला 64 साल की उम्र में मां बनी है. उत्तरी स्पेन के बूरगॉस शहर में उसने दो जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया.
महिला का नाम नहीं बताया गया है. स्पेन की मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार उन्होंने अमरीका में फ़र्टिलिटी ट्रीटमेंट करवाई थी.
अस्पताल ने सीज़ेरियन डिलीवरी से हुए इन दो बच्चों के जन्म का वीडियो पोस्ट किया है.
इस महिला ने 2012 में एक बच्ची को भी जन्म दिया था मगर उसके लालन-पालन को लेकर चिंताओं के बाद सोशल वर्कर्स ने उन्हें अपने संरक्षण में ले लिया.

इमेज स्रोत, RECOLETAS HOSPITAL VIDEO SCREENGRAB
पहले भी बनी थी मां
स्पेन के अख़बार अल पाइस की रिपोर्ट के मुताबिक़ सोशल वर्कर्स ने पाया कि बच्ची को अकेले छोड़ दिया गया था, उसे ठीक से कपड़े नहीं पहनाए गए और ना ही उसे साफ़-सुथरा रखा गया था.
अभी पैदा हुए जुड़वाँ बच्चों के बारे में कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है जिनमें एक लड़का है और एक लड़की.
अल पाइस के अनुसार हाल के वर्षों में स्पेन में 60 साल से ज़्यादा की उम्र की दो अन्य महिलाएँ भी मां बनी थीं.
भारत में भी पिछले साल 70 साल की एक महिला दलजिंदर कौर मां बनी थीं.












