ट्रंप उतने अमीर नहीं, भारत में कई उनसे आगे

इमेज स्रोत, Getty Images
डोनल्ड ट्रंप के पास कितनी दौलत है इसका ठीक-ठीक पता सिर्फ़ उन्हें या उनके करीबी लोगों को ही होगा, बाक़ी लोग सिर्फ़ अंदाज़ा लगा सकते हैं.
इसकी वजह ये है कि डोनल्ड ट्रंप का गोल्फ़ कोर्स, रियल एस्टेट, कसीनो और होटलों का कारोबार पूरी तरह प्राइवेट लिमिटेड है यानी उन पर बैलेंस शीट जारी करने की बाध्यता नहीं है.
इसके अलावा डोनल्ड ट्रंप ने अपने निजी टैक्स रिर्टन को भी गोपनीय रखा है, कई बार उसे ज़ाहिर करने की माँग वे ठुकरा चुके हैं.
दौलतमंदों पर नज़र रखने वाली कंपनियाँ फ़ोर्ब्स और ब्लूमबर्ग के अनुमान काफ़ी अलग-अलग हैं.
फ़ोर्ब्स के मुताबिक़, ट्रंप की कुल दौलत 4.5 अरब डॉलर है जबकि ब्लूमबर्ग के मुताबिक़ 2.9 अरब डॉलर.

फ़ोर्ब्स की अमरीका के अमीरों की लिस्ट, जिसमें अरबपतियों के नाम शामिल हैं, ट्रंप का नाम नहीं है क्योंकि फ़ोर्ब्स सिर्फ़ उन्हीं लोगों की लिस्ट छापता है जिनकी दौलत आधिकारिक रूप से घोषित है.
अगर फ़ोर्ब्स के आकलन को सही माना जाए, जिसके हिसाब से ट्रंप की कुल दौलत 4.5 अरब डॉलर है, तो अमरीका में कम-से-कम 120 लोग उनसे ज़्यादा अमीर हैं.

अमरीकी नियमों की वजह से ट्रंप ने अपनी कंपनियाँ अब अपने तीन बच्चों— डोनल्ड जूनियर, इवांका और एरिक के हवाले कर दी हैं, कम-से-कम आधिकारिक तौर पर, क्योंकि उन पर कई इंटरनेशनल बिज़नेस डील राष्ट्रपति बनने के बाद भी करने के आरोप लगे हैं.
फ़ोर्ब्स के आधिकारिक आकलन के मुताबिक़, भारत में 21 लोग ऐसे हैं जो ट्रंप से अधिक अमीर हैं और कुछ तो ख़ासे अमीर हैं, मुकेश अंबानी (22 अरब डॉलर) से लेकर सुभाष चंद्रा सुभाष चंद्रा (5.6 अरब डॉलर) उनसे अधिक अमीर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












