मौत की भविष्यवाणी गलत, जेल गए ज्योतिषी

इमेज स्रोत, FB paje of Vijitha Rohana Wijemuni
श्रीलंका की पुलिस ने एक ज्योतिषी को गिरफ़्तार किया है जिसने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की मौत के बारे में भविष्यवाणी की थी.
ज्योतिषी विजिथा रोहाना विजेमुनी ने कहा था राष्ट्रपति की पिछले महीने मौत हो जाएगी.
विजेमुनी पहले श्रीलंका की सेना में काम कर चुके हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा था कि राष्ट्रपति 27 जनवरी को किसी हादसे या फिर बीमारी का शिकार हो जाएंगे.

इमेज स्रोत, AFP
बाद में उन्होने यह तारीख आगे बढ़ा कर 27 अक्टूबर कर दी.
ज्योतिषी विजिथा रोहाना श्रीलंका में काफी मशहूर हैं. यह वही शख्स हैं जिन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बंदूक की बट से हमला किया था.
भारतीय प्रधानमंत्री तब वहां स्वागत में दिए जा रहे गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण कर रहे थे और वो इस हमले में बाल बाल बच गए.
विजिथा रोहाना को कुछ समय के लिए जेल में भी डाला गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












