You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या ये डोनल्ड ट्रंप के सौतेले भाई हैं?
- Author, ऐलेक्स दाशकेविश
- पदनाम, बीबीसी ट्रेंडिंग
अब तक शायद आपको पता चल गया होगा कि कीनिया के रहने वाले ये व्यक्ति डोनल्ड ट्रंप के सौतेले भाई नहीं हैं.
लेकिन ट्रंप जैसे दिखने के कारण लोगों ने इंटरनेट पर इनके बारे में बात करना नहीं छोड़ा. इसी साल जनवरी में अमरीकी कॉमेडियन और रेडियो होस्ट रिकी स्माइली ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर ये तस्वीर शेयर की थी. तब से ले कर अब तक हज़ारों लोग ये तस्वीर शेयर कर चुके हैं और लाखों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं.
कसांद्रा जोन्स ने लिखा, "आप लोग मुझे इतना हंसा रहे हैं कि मेरे पेट में दर्द होने लगा है."
ट्रूमेन लवलेस लिखती हैं, "ज़रा इनके बालों को तो देखो."
लेमंट पेगी ने लिखा, "आज सवेरे के रिकी स्माइली शो में वो जिस तस्वीर की बात कर रहे थे ये वहीं है. क्या ये ट्रंप के सौतेले भाई हैं? आपको क्या लगता है?"
इतना मज़ाक काफी नहीं था. एक व्यक्ति ने तो ये दावा तक कर दिया कि इनका नाम 'निरोंगो ट्रंप' है और ये मलावी के रहने वाले हैं.
लेकिन इस तस्वीर में जो व्यक्ति हैं वो आख़िर हैं कौन? हमने इस बारे में थोड़ी बहुत पड़ताल की जिसके बाद हमें इनकी पहचान के बारे में पता चला. क्या आप भी जानने के लिए तैयार हैं?
ये हैं घाना के राष्ट्रपति नाना अकूफ़ो एडो.
जो तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर हो रही हैं, उसी को आधार बना कर हमने पड़ताल शुरू की और हमें मिली असल अनएडिटेड तस्वीर, जिसमें नाना अकूफ़ो एडो अपनी न्यू पैट्रियॉटिक पार्टी के समर्थक और घाना के अभिनेता कोफ़ी अडू से मुलाक़ात कर रहे हैं.
कितने लोगों ने वाकई में हमारी तरह तस्वीर में मौजूद व्यक्ति की पहचान खोजने की कोशिश की?
रिकी स्माइली के फ़ेसबुक पन्ने पर जो तस्वीर पोस्ट की गई थी उसमें मिले कुल 311 कमेंट्स में से केवल दो लोग ही पहचान पाए कि तस्वीर घाना के राष्ट्रपति की है.
रेई क्वॉन ने लिखा, "ये तस्वीर एक मज़़ाक था. ये कीनिया के रहने वाले नहीं हैं. ये तो नाना एडो हैं जो बीते साल दिसंबर में घाना के राष्ट्रपति चुनाव में जीते थे. लोगों ने इन्हें नाना ट्रंप कहना शुरू कर दिया."
ईवोन ओवूसू अंसा ने लिखा, "नहीं ये ट्रंप के सौतेले भाई नहीं. ये घाना के राष्ट्रपति हैं. लोगों ने इनकी तस्वीर को फ़ोटोशॉप किया क्योंकि उन्होंने इस बार के चुनाव जीते हैं. और दोनों के चुनाव चिन्ह हाथी हैं... बस, यही एक समानता है."
हालांकि राष्ट्रपति नाना ऐडो ट्रंप के सौतेले भाई नहीं हैं, लेकिन उनके कई समर्थक उन्हें 'नाना ट्रंप' के नाम से पुकारते हैं. ऐसा इसलिए कि उनका चुनाव अभियान और चुनाव कुछ उसी वक्त हुआ जब अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहा था.
ऐसा लगता है कि इस तस्वीर को नाना ऐडो से समर्थकों ने सबसे पहले दिसंबर में शेयर किया था. इस तस्वीर पर लिखा था, "नाना ट्रंप: मेक घाना ग्रेट अगेन."
अब इस तस्वीर का रहस्य सुलझ गया है.
बीबीसी ट्रेंडिंग की कहानियां पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)