जाना था जापान, पहुँच गए चीन

इमेज स्रोत, Reuters
वो गाना तो आपने सुना ही होगा- जाना था जापान पहुँच गए चीन, समझ गए ना. कुछ ऐसा ही हुआ चीन के एक युवक के साथ.
चीन में नए साल के मौके पर एक युवा साइकिल से घर के लिए रवाना हुआ.
30 दिनों तक 500 किलोमीटर जाने के बाद उसे पता चला कि वह ग़लत रास्ते जा रहा था.
चीन के 'पीपल्स ऑनलाइन डेली' ने ख़बर दी है कि चीनी नए साल पर एक आदमी को रिझाओ से अपने घर चिकीहार जाना था. हीलांगजियांग प्रांत में उसका घर रिझाओ से 1,700 किलोमीटर दूर है.
उसने यह दूरी साइकिल से तय करने की ठानी और दिसंबर में ही चल दिया.
करीब 500 किलोमीटर साइकिल चलाने के बाद अनहुई प्रांत में पुलिस ने उसे रोक दिया. इसकी वजह यह थी कि वह आदमी राजमार्ग पर साइकिल से जा रहा था और उस रास्ते पर साइकिल चलाना मना था.
उसने पुलिस से कहा कि उसके पास पैसे कम थे, लिहाज़ा उसने साइकिल ही चुनी.
उसे नक्शा देखना नहीं आता था और वह राह चलते लोगों से ही आगे का रास्ता पूछ लिया करता था.
पुलिस ने उसे बताया कि वह ग़लत रास्ते पर था और वह रास्ता चिकीहार नहीं जाता है.
उसके बाद पुलिस ने पैसे दिए. जिस टोल नाके पर रोका गया था, वहां काम करने वालों ने भी कुछ पैसे दिए.
किसी तरह उसके घर जाने के लिए टिकट कटाया गया.












