ट्रंप ने चीन को दिया 'चौधरी' बनने का मौका

टीपीपी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एशिया में अमरीका की साख होगी कमजोर
    • Author, केरी ग्रेसी
    • पदनाम, बीबीसी चीन संपादक

इसमें कोई शक नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रंप के पहले फ़ैसले से चीन काफ़ी ख़ुश होगा.

ट्रंप ने अमरीकी कमान संभालने के बाद अपने पहले फ़ैसले में ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप'(टीपीपी) समझौते को रद्द कर दिया.

ट्रप ने अपने चुनावी अभियान में इसे रद्द करने का वादा किया था और उनके पहले 100 दिन के कार्यक्रम का भी यह हिस्सा था.

इस समझौते पर 12 देशों ने फरवरी 2016 में हस्ताक्षर किए थे.

इन 12 देशों के पास दुनिया की अर्थव्यवस्था का 40 फ़ीसदी हिस्सा है.

ट्रंप ने कहा कि टीपीपी अमरीका के लिए एक आपदा की तरह है.

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह इसके बदले द्विपक्षीय व्यापार पर ज़्यादा जोर देंगे. ट्रंप ने कहा कि वह अमरीका में नौकरी और इंडस्ट्री को बढ़ावा देने पर काम करेंगे.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, टीपीपी को ट्रंप ने अमरीका के लिए आपदा बताया था

इस समझौते को ओबामा प्रशासन ने लागू किया था और उन्होंने कहा था कि यह समझौता एशिया में अमरीकी नेतृत्व को औपचारिक रूप देने के समान है.

चीन को घेरने के लिए ओबामा प्रशासन ने टीपीपी को ज़मीन पर उतारा था.

एशिया-प्रशांत के लिए टीपीपी एक अहम डील थी. 21वीं सदी के व्यापार समझौतों में टीपीपी की भूमिका काफी प्रभावी थी.

टीपीपी महज व्यापार समझौता नहीं था. यह एशिया में ओबामा प्रशासन की सामरिक नीति की धुरी थी.

इस संबंध में ओबामा सरकार के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा था, ''इससे व्यापार को गति मिलेगी. टीपीपी से एशिया-प्रशांत में वॉशिगंटन की मौजूदगी बढ़ेगी और अमरीकी मूल्यों को बढ़ावा मिलेगा.''

जब इस समझौते को लागू किया गया था तो एशिया-प्रशांत में इसे आर्थिक हथियार के रूप में पेश किया गया था.

ओबामा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ओबामा ने टीपीपी पर की थी काफी मेहनत

ज़ाहिर है इस समझौते को लागू करते वक़्त ओबामा प्रशासन की नज़र में चीन था.

पिछले साल नवंबर में चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ ने टीपीपी के बारे कहा था कि यह ओबामा प्रशासन का इस इलाके में प्रभुत्व कायम करने का हथियार है.

इस समझौते को ख़त्म करने के बाद दुनिया पर असर पड़ना लाजिमी है.

इस समझौते को ख़त्म करने के बाद बीजिंग एशियाई सरकारों को प्रोत्साहित करेगा कि वे चीनी विश्वसनीयता और अमरीकी वादों में तुलना करें.

बीजिंग का कहना है कि अमरीका एशिया में चाहता है तब धाक जमाता है जबकि चीन एशिया में एक स्थायी शक्ति है.

ओबामा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सालों की बातचीत के बाद ज़मीन पर आई थी टीपीपी

सिंगापुर के प्रधानमंत्री पिछले साल अगस्त में अमरीका के आधिकारिक दौरे पर गए थे.

उन्होंने तब दो टूक कहा था कि अमरीका की साख उसके पार्टनर देशों के साथ टीपीपी के कारण दांव पर लगी है.

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली लूंग ने कहा था, ''हम सभी कई आपत्तियों को दरकिनार करते हुए और कई राजनीतिक कीमतों को चुकाने के बाद साथ आए थे. यदि इस समझौते को ख़त्म किया जाता है तो यह हमारी अधूरी यात्रा होगी और लोग आहत महसूस करेंगे. यह हमारी ठोस साझेदारी थी.''

ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, डोनल्ड ट्रंप को लेकर बढ़ेगी अनिश्चितता

ट्रंप ने आने के बाद टीपीपी तोड़कर एक संदेश दिया है कि उनकी एशिया में दिलचस्पी नहीं है.

टीपीपी के ज़रिए ओबामा ने दिखाया था कि एशिया में अमरीका की मज़बूत मौजूदगी रहेगी.

टीपीपी को तोड़ने के बाद एशिया में नेतृत्व को लेकर एक किस्म की शून्यता आएगी और चीन इसे भरने के लिए तैयार बैठा है.

पिछले साल पेरू की राजधानी लिमा में एशिया-पैसिफिक इकनॉमिक कोऑपरेशन (एपीईसी) की बैठक हुई थी.

इसमें जुटे नेताओं से चीनी राष्ट्रपति ने कहा था कि यह ठोस साझेदारी का वक़्त है.

उन्होंने कहा था कि चीन अपना दरवाज़ा बंद नहीं करने जा रहा है बल्कि इसे और खोलेगा.

ज़ाहिर है, चीन एशिया में अपना प्रभुत्व बढ़ा रहा है लेकिन ट्रंप ने आते ही उसे समेटना शुरू कर दिया है.

इसी के मद्देनज़र चीन ने एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की स्थापना कराई है.

चीन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, एशिया में खालीपन को भरने के लिए तैयार है चीन

टीपीपी को रद्द करना चीन के हित में है. ऐसा इसलिए नहीं है कि अमरीकी समर्थित व्यापार समझौता ख़त्म हो गया है या एशिया केंद्रित रणनीति से अमरीका पीछे हट गया है.

टीपीपी के ख़त्म होने से ट्रंप और अमरीकी इरादों को लेकर अनिश्चितता बढ़ेगी.

ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि 'अमरीका फर्स्ट'. क्या अमरीका अब अंतर्राष्ट्रीयवाद की नीति से क़दम पीछे खींच रहा है?

ज़ाहिर है टीपीपी रद्द करने से ऐसा ही संदेश गया है.

ट्रंप को लेकर एशिया में अमरीका की साख पर भरोसा कम होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)