भारत की संस्कृति युवाओं को कट्टरपंथी नहीं होने देगीः मोदी

मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात करते मोदी

इमेज स्रोत, narendramodi.in

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ मुलाक़ात की है.

इस बारे में जानकारी देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, "मुस्लिम समुदाय के उलेमाओं, शक्षाविदों और बुद्धिजीवियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया."

मोदी ने बताया, "हमने स्वच्छ भारत मिशन, विदेश नीति, शिक्षा, कौशल विकास और भ्रष्टाचार और कालेधन के ख़िलाफ़ लड़ाई की ज़रूरत पर चर्चा की."

मोदी ने कहा, "हमने इस बात पर चर्चा की कि कैसे भारत की महान संस्कृति, परंपराएं और सामाजिक ताना बाना युवाओं में कट्टरपंथ को रोकने के लिए कैसे हमेशा एक बांध की तरह खड़ा रहेगा."

मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात करते मोदी

इमेज स्रोत, narendramodi.in

मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के युवा दुनिया के कई हिस्सों को प्रभावित करने वाले कट्टरपंथ के लिए रुकावट बनते रहे हैं.

मोदी ने कहा कि भारत की संस्कृति और सामाजिक तानाबना कभी भी चरमपंथियों और उनके समर्थकों के इरादों को कामयाब नहीं होने देगा.

नरेंद्र मोदी पर ये आरोप बार-बार लगते रहे हैं कि उनकी सरकार में अल्पसंख्यकों पर हिंसक हमलों के मामले बढ़े हैं.

अमरीकी संस्था युनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजस फ्रीडम ने भी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दौर में अल्पसंख्यकों पर 'हिंसक हमले' बढ़े हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)