'ट्रंप को अपनी ज़बान पर काबू पाना होगा'

जॉन ब्रेनन

इमेज स्रोत, AP

सीआईए प्रमुख जॉन ब्रेनन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें अपनी 'टिप्पणियों' पर नियंत्रण करना होगा.

सीआईए प्रमुख जॉन ब्रेनन का कार्यकाल जल्दी ही खत्म होने वाला है.

उन्होंने कहा," डोनाल्ड ट्रंप जब बात करते हैं या ट्विटर पर कोई संदेश देते हैं तो उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके घरेलू हितों प्रभावित न हों. अब ये मामला अब केवल डोनाल्ड ट्रंप का नहीं बल्कि अमरीका का है."

उन्होंने कहा कि जब ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ ले लेंगे तो अमरीका का हित सर्वोच्च होगा.

जॉन ब्रेनन का कहना था कि 'बयानबाज़ी' राष्ट्रीय हितों की रक्षा नहीं कर सकती.'

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

जॉन ब्रेनन का यह बयान उन अमरीकी खुफिया रिपोर्ट के एक सप्ताह के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि रूस ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी.

जॉन ब्रेनन ने फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्विटर पर संदेश के माध्यम से विदेशों के साथ संबंधों की घोषणा नहीं कर सकते.

डोनाल्ड ट्रपं 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)