पाकिस्तान ने किया बाबर-3 क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

बाबर 3

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उन्होंने पनडुब्बी से छोड़ी जा सकने वाली अपनी पहली क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. बाबर-3 नाम की इस मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर है.

पाकिस्तान इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के अनुसार मिसाइल को हिंद महासागर से एक अज्ञात जगह से छोड़ा गया है.

मिसाइल को पानी के भीतर से एक मोबाइल प्लेटफॉर्म से छोड़ा गया और सेना का दावा है कि यह अपने लक्ष्य तक पहुंचा.

पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने इसका वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें मिसाइल को पानी से ज़मीन पर मार करता देखा जा सकता है.

पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर का ट्वीट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इस सफलता के लिए देश को बधाई दी है और आत्म निर्भरता और तकनीकी क्षेत्र में किया गया अहम विकास कार्य बताया है.

पाक सेना ने इसे एक वैज्ञानिक उपलब्धि बताया है. सेना का कहना है कि देश अपने पड़ोसियों की परमाणु रणनीति के जवाब में ऐसा कर रहा है.

बाबर 2

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, बाबर 2 क्रूज़ मिसाइल

बाबर-3 ज़मीन से मार कर सकने वाले क्रूज़ मिलाइल बाबर-2 का पानी से छोड़ा जा सकने वाला वेरिएंट है जिसका परीक्षण बीते साल दिसंबर में किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)